प्रपोज डे ये समय रहेगा सबसे खास
– फोटो : google
अपने पार्टनर के साथ अपनी कम्पेटिबिलिटी चेक कीजिये – फ्री
8 फरवरी 2022 मंगलवार का शुभ दिन जिसमें चंद्रमा मंगल के स्वामित्व की मेष राशि में स्थित होकर उत्साह ओर जोश में वृद्धि का कारक बनता है. इस समय पर प्रयास तो उत्साहवर्धक होते ही हैं लेकिन साथ ही कोशिशों के सफल होने की संभावन अभी काफी विस्तार पाती है. मंगल को उत्साह, जोश ओर नवीनता के लिए आगे बढ़ने का कारक कहा गया है. ऎसे में जब मन का कारक ग्रह चंद्रमा मंगल की राशि मेष में गोचर करता है तो ये स्थिति एक भावनाओं को आगे बढ़ने की गति देती है और साथ ही अपने कार्य को सफलत पूर्वक करने का उत्साह प्रदान करती है.
शुभ समय
माघ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है प्रेम एवं आकर्षण युक्त प्रभाव को दर्शाती है. शुक्र का भरणी नक्षत्र तो एक प्रकार की सौंदर्य वर्धकता तथा प्रेम की परकाष्ठा को प्राप्त करने का उत्तम योग बना देता है. आज शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है जो एक शुभ योग की श्रेणी में स्थान पाता है.
अभिजीत मुहूर्त समय एक बहुत ही शुभ समय होता है जो कार्यों की सिद्धि के लिए अत्यंत ही अनुकूल माना जाता है ऎसे में 12:13:30 से 12:57:31 तक यह शुभ समय बहुत सकारात्मक रह सकता है. इस समय के दौरान अगर अप अपने प्रेमी को प्रपोज करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए होगा सबसे अच्छा क्योंकि इस समय पर मनोकूल परिणामों को आसानी से पाया जा सकता है तो एक अच्छे समय के लिए इसका चुनाव बहुत उपयुक्त रह सकता है. इसके बाद शाम 07:00 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे का समय आप अपने दिल की बात को कहने के लिए चुन सकते हैं ओर इस समय पर भी आपको मिल सकता है अपने प्रेमी का भरपूर साथ तो फिर उठें और एक अच्छे दिन की शुरुआत के साथ करें अपने मन की बत को पूरा.अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ
अपनों की कोई बात बुरी लगे तो चुप हो जाओ,
वे तुम्हारे अपने हैं उन्हें ताने देकर ओर न सताओ
करें अपना लव टेस्ट लव कैलकुलेटर से और जाने आपके और आपके साथी के बीच का प्रेम सम्बन्ध