Promise Day 2022 Wishes, Messages, Quotes, Whatsapp, Facebook And Instagram Status: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है और आज वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे (Promise Day) है. प्रॉमिस डे के दिन कपल्स एक-दूसरे से कई वादे करते हैं. किसी रिश्ते (Relations) में वादे करने के पीछे मंशा अपने रिश्तों को मजबूत और बेहतर बनाए रखने की होती है. जब लव बर्ड्स एक-दूसरे से वादे करते हैं, तो वे इनके जरिये रिश्ते में अपनी प्रतिबद्धता और ईमानदारी दिखाते हैं. ऐसे में आपके किए गए वादे आपका बंधन मजबूत बनाते हैं और इससे आपके बीच विश्वास भी गहरा होता है. ऐसे में प्रॉमिस डे आपको वादों के जरिये प्यार निभाने का मौका देता है. प्रॉमिस डे पर अक्सर कपल्स एक दूसरे के प्रति ताउम्र रिश्ता निभाने का वादा करते हैं, लेकिन इसे विश कैसे किया जाए इसको लेकर अक्सर कंफ्यूजन रहती है. प्रॉमिस डे पर आपके मन में भी कुछ ऐसी ही कंफ्यूजन है तो उन्हें एक खास मैसेज भेजिए. प्यार, रिश्ते और दोस्ती के तार को दिल और दिमाग से जोड़ने के लिए ये मैसेज आपके बहुत काम आएंगे.
हर पल प्यार का इरादा है आपसे
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे…
Happy Promise Day 2022
इसे भी पढ़ेंः Valentine’s Day 2022 Gifts: इस वैलेंटाइन डे पर अपने मेल पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट्स, यादगार बनेगी आपकी शाम
तुम उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की…
Happy Promise Day 2022
न करते तुम कोई वादा पूरा
न करते कोई इरादा पूरा
साथ निभाने की बात करते हो
पहले प्यार तो कर लो पूरा
यह वादा है मेरा तुमसे आज
छोड़ेंगे न कभी तुम्हारा साथ….
Happy Promise Day 2022
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे न सताएंगे
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे….
Happy Promise Day 2022
आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
कि हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो…
Happy Promise Day 2022
इसे भी पढ़ेंः Valentine Day 2022: कब है वैलेंटाइन डे, जानें क्या है इसे मनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे
कभी न सोचना भूल जाएंगे तुम्हें
जिंदगी भर का साथ देंगे यह वादा है तुमसे
Happy Promise Day 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week