Friday, February 25, 2022
HomeखेलPro Kabaddi Final 2021-22: पटना पाइरेट्स को हराकर दबंग दिल्ली पहली बार...

Pro Kabaddi Final 2021-22: पटना पाइरेट्स को हराकर दबंग दिल्ली पहली बार बना चैम्पियन


Image Source : DABANG DELHI KC
चैम्पियन बनने के बाद दबंग दिल्ली 

बेंगलुरू हरफनमौला विजय (14 अंक) और रेडर नवीन कुमार (13 अंक) के शानदार खेल के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के बेहद रोमांचक फाइनल में शुक्रवार को यहां तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पटना के लिए सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक जुटाये लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में रणनीतिक चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा।

पटना की टीम ने मैच के 34वें मिनट तब अपने सभी सब्सीट्यूशन खत्म कर दिये जिससे उसके तीनों शीर्ष रेडर सचिन, गुमान और प्रशांत कुमार को आखिरी के छह मिनट में बेंच पर बैठना पड़ा। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों में कांटे का मुकाबला था। शुरुआती तीन मिनट के बाद दोनों टीमें तीन-तीन अंक के साथ बराबरी पर थी लेकिन पटना ने दिल्ली की डिफेंस की कमजोरी का फायदा उठाते हुए टीम को ऑल आउट कर 12-9 की बढ़त हासिल कर ली।

मध्यांतर के समय पटना की टीम 17-15 से आगे थी। इस बीच नवीन ने आठवें सत्र में अपने 200 रेड प्वाइंट पूरे किये।   मध्यांतर के बाद भी मैच में उतार चढ़ाव बना रहा। आखिरी मिनटों में शीर्ष रेडरों की गैरमौजूदगी में भी पटना ने अंक जुटाना जारी रखा लेकिन नवीन कुमार ने आखिरी अंक जुटाकर पटना को चौथी बार चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया। 





Source link

Previous articleइन पदों पर बिना परीक्षा नौकरी का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Next article2 मजेदार जासूसी पहेलियाँ | Part 6 | Paheliyan in Hindi | Mystery Riddles | Brain Teasers
RELATED ARTICLES

Ranji Trophy Round Up: झारखंड के सामने दिल्ली लड़खड़ाया, कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को 93 रन पर समेटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular