नई दिल्ली. अगर आप अप्रैल 2022 में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको ज्यादा कीमत देनी होगी. दरअसल, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपनी समूची मॉडल श्रृंखला की कीमतों में एक अप्रैल से तीन फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि प्रोडक्शन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.
50,000 से पांच लाख रुपये तक हो जाएंगी महंगी
इस मूल्यवृद्धि के बाद पुणे स्थित इस कंपनी की की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी. लग्जरी कार कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘समूची मॉडल श्रृंखला के दाम तीन फीसदी तक बढ़ेंगे. लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है.’’
ये भी पढ़ें- Airtel Axis Bank Credit Card: बिजली, गैस और पानी के बिल पेमेंट्स पर पाएं 10 फीसदी कैशबैक, जानें कार्ड के फीचर्स
बयान में कहा गया है, ‘‘उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से परिचालन की लागत में भी इजाफा हुआ है. इस वजह से हमें अपने सभी मॉडलों की शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.’’
42 लाख रुपये से शुरू होगी ए 200 लिमोजिन की कीमत
बयान के अनुसार, एक अप्रैल से ए 200 लिमोजिन की कीमत 42 लाख रुपये से शुरू होगी. जीएलए मॉडल की शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये, जीएलसी 200 की 62 लाख रुपये, जीएलई डी 4 एम की 86 लाख रुपये, जीएलएस 400 डी 4 एम की 1.16 करोड़ रुपये और एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 200 की 71 लाख रुपये होगी.
इसके अलावा एस-क्लास350 डी की शुरुआती शोरूम कीमत 1.6 करोड़ रुपये, एएमजी ई 63 एस 4मैटिक (सीबीयू) की 1.77 करोड़ रुपये, एएमजी-जीटी 63 एस 4 डोर कूपे (सीबीयू) की 2.7 करोड़ रुपये होगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Mercedes Benz India