Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 30 जनवरी। जर्नलिज्म बैकग्राउंड के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्वायत्त निकाय प्रसार भारती ने न्यूज रीडर और ट्रांसलेटर की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट https://applications.prasarbharati.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन किए जाएंगे। 28 फरवरी के बाद किए गए आवेदन पर कोई गौर नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए और ट्रांसलेटर (एनआरटी)-उर्दू के 5 पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
वेतन- वहीं, चयनित उम्मीदवारों को 40 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता- आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अंग्रेजी/उर्दू/हिंदी पत्रकारिता/जन संचार में पीजी/पीजी डिप्लोमा या उर्दू में स्नातकोत्तर होना चाहिए। इसके साथ किसी समाचार चैनल (प्रिंट, डिजिटल, टीवी) में काम करने का 3 साल का अनुभव होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: मोदी-शाह के मुकाबले प्रियंका-पायलट को उतारे कांग्रेस, खत्म हो जाएगा बीजेपी का खेल : संजय झा
चयन के बाद क्या होगी जिम्मेदारियां
आवश्यकता के अनुसार कहानियों का अनुवाद, संपादन, प्रारूपित करना। रेडियो और डिजिटल माध्यमों के लिए आकर्षक तरीके से स्क्रिप्ट लिखना। विशेष कार्यक्रमों के लिए मांग के आधार पर साक्षात्कार आयोजित करना। एवी माध्यम के लिए अच्छी प्रस्तुति कौशल के साथ प्रभावशाली आवाज।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक व पात्र उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट https://applications.prasarbharati.org/ पर जाकर 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करें।
English summary
Bumper recruitment for these posts in Prasar Bharati, apply like this
Story first published: Sunday, January 30, 2022, 14:40 [IST]