Sunday, February 27, 2022
HomeगैजेटPortronics नैकबैंड स्‍टाइल वायरलेस ईयरफोन लॉन्‍च, मिलेगी एक साल की वॉरंटी, जानें...

Portronics नैकबैंड स्‍टाइल वायरलेस ईयरफोन लॉन्‍च, मिलेगी एक साल की वॉरंटी, जानें प्राइस


पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स (Portronics Harmonics 250) और (Portronics Harmonics X1) नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन इंडिया में लॉन्‍च हो गए हैं। ये ऑडियो प्रोडक्‍ट्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और स्मार्ट डिवाइसेज के साथ पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी देते हैं। Portronics Harmonics 250 ईयरफोन को दो कलर ऑप्‍शंस में पेश किया गया है। इनमें 10.5mm के ड्राइवर लगे हैं। वहीं, Portronics Harmonics X1 ईयरफोन तीन कलर्स में आते हैं। इनमें 10mm ड्राइवर हैं। दोनों वायरलेस ईयरफोन में USB टाइप-C कनेक्टिविटी है। ये मैग्‍नेटिक लॉक को सपोर्ट करते हैं, जो ईयरपीस को अटैच करके उन्‍हें टर्न ऑफ कर देता है। 
 

Portronics Harmonics 250 और Harmonics X1 के इंडिया में दाम व उपलब्‍धता 

Portronics Harmonics 250 ईयरफोन की कीमत 1,199 रुपये है। इन्‍हें ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्‍शंस में पेश किया गया है। वहीं, Harmonics X1 ईयरफोन की कीमत 999 रुपये है। ये ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इन्‍हें कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट, ऐमजॉन के साथ-साथ देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी दोनों ही वायरलेस नेकबैंड के साथ एक साल की वॉरंटी दे रही है।
 

Portronics Harmonics 250 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

ये नेकबैंड वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन 10.5mm के डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि ये सिलिकॉन से बने हैं और लाइटवेट एर्गोनोमिक डिजाइन वाले हैं। Portronics Harmonics 250 में मैग्‍नेटिक लॉक फीचर दिया गया है। अगर यूजर डिवाइस को इस्‍तेमाल नहीं कर रहे, तो यह मैग्‍नेटिक लॉक ईयरपीस को अटैच करके पावर ऑफ कर देता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इन ईयरफोन में ब्लूटूथ v5 दिया गया है, जिसकी रेंज 10 मीटर है। Portronics Harmonics 250 को Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। टच कंट्रोल फीचर भी इनमें मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स कॉल को आसंर कर सकते हैं, रिजेक्‍ट कर सकते हैं। वॉल्‍यूम भी अडजस्‍ट किया जा सकता है। ये एमेजॉन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी को भी सपोर्ट करते हैं और यूजर्स को वॉइस असिस्‍टेंट का सपोर्ट देते हैं। 

Portronics Harmonics 250 ईयरफोन में 800mAh की बैटरी है। दावा है कि ये ईयरफोन 2 घंटे के सिंगल चार्ज में 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 1,000 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देते हैं। इन वजन 58 ग्राम है।
 

Portronics Harmonics X1 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Portronics Harmonics X1 वायरलेस स्पोर्ट्स नेकबैंड को लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने के लिए बनाया गया है। 10mm ड्राइवर्स से लैस इन नैकबैंड में सिलिकॉन केसिंग की सुविधा भी है। ईयरपीस आपस में ना उलझें, इसके लिए ये एक-दूसरे से अटैच हो जाते हैं। इससे बैटरी की भी बचत होती है। इनमें भी ब्‍लूटूथ v5 कनेक्टिविटी है, जो अधिकतम 10 मीटर की रेंज ऑफर करती है। Harmonics X1 को 150mAh की बैटरी से पैक किया गया है। दावा है कि ये ईयरफोन 15 घंटों का प्‍लेटाइम और 55 घंटों का स्‍टैंडबाय टाइम देते हैं। इनका वजन 60 ग्राम है। 
 



Source link

  • Tags
  • EARPHONE
  • neckband earphones
  • portronics harmonics 250
  • portronics harmonics 250 price in india
  • portronics harmonics 250 specifications
  • portronics harmonics x1
  • portronics harmonics x1 price in india
  • portronics harmonics x1 specifications
  • पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स 250
Previous articleKaran Johar बने ‘शुतुरमुर्ग’, तस्वीर देखकर इस बड़ी डायरेक्टर ने सरेआम उड़ाई खिल्ली
Next articleHyundai दे रही जबरदस्त डिस्काउंट, i20, Aura समेत कई कारों पर मिल रही 50 हजार की छूट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular