Portronics Vayu Price, Availability
Portronics Vayu का प्राइस 2899 रुपये है। कंपनी का कहना है कि इसे व्हीकल, मोटरसाइकिल और यहां तक कि एक छोटी बॉल में भी हवा भरने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भारत में Flipkart और कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा इसे कंपनी के ऑफलाइन आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकता है।
Portronics Vayu Features
Portronics Vayu मॉडर्न डिवाइस होने के साथ साथ कई फीचर्स के साथ आता है। इसमें मल्टीपल नॉजल हैं जिनका साइज अलग-अलग है। इस डिवाइस का फंक्शन Presta Valve एडेप्टर पर आधारित है। इसमें यूजर की सुविधा के लिए एलईडी डिस्प्ले दी गई है जिससे यह टायर के फुलाव की डीटेल्स बताता है। इसमें 4000mAh की बैटरी है और यह 50W की पावर आउटपुट देता है।
Portronics पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर Vayu में चार मोड हैं- कार, मोटरसाइकिल, बाइसाइकिल और बॉल मोड। इससे यह अलग अलग तरह के टायर इन्फ्लेटर की तरह एडजस्ट किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि एक स्टैंडर्ड कार के टायरों को यह 9 मिनट में फुला सकता है। यह डिवाइस यूएसबी टाइप सी के माध्यम से चार्ज होता है और 150 psi तक इनफ्लेट कर सकता है। इसका एक खास फीचर है कि यह पम्प करते वक्त टायर के प्रेशर को अपने आप ही माप लेता है और लिमिट आने पर खुद ही बंद हो जाता है। इसके अलावा यूजर्स मेन्युअल तरीके से भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। तीन हजार से कम की कीमत में यह काफी किफायती है और पोर्टेबल होने के चलते एक उपयोगी डिवाइस कहा जा सकता है। लम्बी दूरी तय करने में यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।