Thursday, January 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीPorsche की 2 स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर...

Porsche की 2 स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान


Porsche new sports car: पोर्श इंडिया ने गुरुवार को भारत में दो नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. प्रीमियम लग्जरी कार निर्माता ने अपनी मिड-इंजन स्पोर्ट्स कार रेंज: 718 केमैन जीटीएस 4.0 है. इसकी कीमत 1,46,50,000 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं, दूसरी 718 बॉक्सस्टर जीटीएस 4.0 लॉन्च की है. इसकी कीमत ₹1,49,78,000 (एक्स-शोरूम) है.

पोर्श इंडिया ने गुरुवार को भारत में दो नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. पोर्श 718 केमैन टू डोर वाला कूप मॉडल है, दूसरी ओर पोर्श 718 बॉक्सटर टू डोर वाले कैब्रियोलेट है.

ये भी पढ़ें- झटका! महंगी हुईं Toyota Innova, Fortuner और Legender, जानें कितने रुपये ज्यादा करने पड़ेंगे खर्च

पोर्श 718 केमैन टू डोर वाला कूप मॉडल है, दूसरी ओर पोर्श 718 बॉक्सटर टू डोर वाले कैब्रियोलेट है. इन स्पोर्ट्स कारों के फीचर्स की बात करें तो इनके बाहरी बॉडी फीचर्स जैसे एलईडी डीआरएलएस के साथ टिंटेड एलईडी हेडलैंप, जीटीएस-विशिष्ट फ्रंट एप्रन, 20-इंच साटन ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक एक्सटर्नल एयरब्लेड्स, बड़े एयर इंटेक और ब्लैक फ्रंट स्पॉइलर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- दिसंबर 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 240% बढ़ी, यूपी में बिके सबसे ज्यादा; जानें वजह

इन स्पोर्ट्स कार के इंजन की बात करें तो इनमें 4.0-लीटर नेचुरिली एस्पिरेटेड छह-सिलेंडर फ्लैट इंजन का इस्तेमाल किया गया है. GTS 4.0 मॉडल 718 मॉडल के एवुलेशनरी पीक को रिप्रेजेंट करते हैं. इस इंजन को 430 एनएम पीक टॉर्क के साथ 395 बीएचपी की अधिकतम पावर बैक अप देने के लिए रेट किया गया है. इंजन सात-स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- क्या आपने देखी है गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार; BMW की इस कार के बारे में जानें सबकुछ

सेफ्टी के लिहाज से दोनों नए मॉडलों में पोर्श स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल, टॉर्क वेक्टरिंग, इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग, लॉन्च कंट्रोल और स्पोर्ट क्रोनो पैकेज जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा, नई पोर्श 718 जीटीएस कारों में पीएएसएम (पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट) स्पोर्ट्स सस्पेंशन के साथ स्टिफ़र स्प्रिंग्स, स्टिफ़र एंटी-रोल बार भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- 13 जनवरी को लॉन्च हो रही ये क्रूजर बाइक, Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या होगी खासियत 

जहां तक ​​सुविधाओं का सवाल है, दोनों नए पोर्श मॉडल में पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (पीसीएम) के साथ सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा इसमें 4.6-इंच कलर स्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Vehicles



Source link

Previous articleअमेज़न नदी पर पुल बनाना इतना मुश्किल क्यूँ? | Why Amazon River Has No Bridge?
Next articleEFL Cup: सेमीफाइनल के पहले चरण में चेल्सी ने टॉटेनहम को 2-0 से दी मात
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular