Xiaomiui ने Poco X4 और Poco X4 NFC दो फोन को IMEI database पर स्पॉट किया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि IMEI पर मॉडल नंबर 2201116PG और 2201116PI स्पॉट किए गए हैं, जिसमें पहले वाला मॉडल नंबर ग्लोबल मार्केट के लिए है और दूसरा वाला भारतीय मार्केट के लिए। 2201116PG मॉडल नंबर को लेकर कहा जा रहा है कि यह Poco X4 NFC के तौर पर लॉन्च होगा, जबकि मॉडल नंबर 2201116PI भारत में Poco X4 के रूप में लॉन्च होगा। IMEI सर्टिफिकेशन के जरिए दोनों स्मार्टफोन से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं।
IMEI लिस्टिंग के अलावा, रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि चीनी मॉडल Redmi Note 11 Pro ग्लोबल मार्केट में Poco X4 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। रेडमी नोट 11 सीरीज़ को चीन में हाल ही में लॉन्च किया गया था, Redmi Note 11 को ग्लोबल मार्केट में Poco M4 Pro 5G के रूप में लॉन्च किया गया था। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी Poco X4 के लिए भी कुछ ऐसा करे।
फिलहाल पोको एक्स4 से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी सामने आई है। संभावना है कि यह पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Poco X3 का सक्सेसर होगा। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस था। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद था। वहीं, फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।