Friday, April 8, 2022
HomeगैजेटPoco X2 यूजर्स का दावा, अपडेट के बाद फोन के कैमरा और...

Poco X2 यूजर्स का दावा, अपडेट के बाद फोन के कैमरा और टच में दिक्‍कत, चार्जिंग भी स्‍लो


Poco X2 स्‍मार्टफोन में MIUI 12.5.6 को अपडेट करने के बाद भारत में इस डिवाइस के कई यूजर फोन में कैमरा, टच और चार्जिंग की समस्या रिपोर्ट कर रहे हैं। प्रभावित हुए यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतों में आरोप लगाया है कि लेटेस्‍ट अपडेट को इंस्‍टॉल करने के बाद Poco X2 स्‍मार्टफोन का उनका कैमरा रिस्‍पॉन्‍ड नहीं कर रहा। कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि उनका फोन टच इनपुट पर रिस्‍पॉन्‍ड नहीं कर रहा। नए अपडेट के बाद कुछ यूजर स्‍लो चार्जिंग की समस्‍या से जूझ रहे हैं। पोको फोन के लिए MIUI 12.5.6 ग्लोबल स्टेबल रिलीज को कुछ हफ्ते पहले रोलआउट किया गया था।

प्रभावित हुए कई यूजर्स ने Poco India को इन समस्याओं के बारे में सूचना देने के लिए ट्विटर की मदद ली है।  

कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि पोको फोन का कैमरा अब काम नहीं कर रहा है। कुछ यूजर्स ने Poco X2 की टचस्क्रीन के साथ समस्या का सामना करने का दावा किया है। और कुछ यूजर्स स्‍लो चार्जिंग से जूझ रहे हैं। 

पोको के ऑफ‍िशियल Poco Support अकाउंट ने MIUI 12.5.6 अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद आ रही परेशानियों से जुड़े कुछ ट्वीट्स का जवाब दिया है। हालांकि इसने अभी तक कोई ठोस डिटेल्‍स नहीं दी है। 

कुछ यूजर्स ने अपनी समस्‍या के बारे में बताने के लिए Gadgets 360 से संपर्क किया है। यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने फोन को रिस्‍टार्ट किया। सेटिंग्‍स में जाकर कैमरा डेटा और कैशे को क्लियर किया। इसके बाद भी उनकी डिवाइस में समस्‍या बरकरार है। 

प्रभावित हुए कुछ यूजर अपने नजदीकी सर्विस सेंटर में भी फोन दिखा चुके हैं। उनमें से एक यूजर ने Gadgets 360 को बताया कि सर्विस सेंटर के एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स फोन की मदरबोर्ड को बदलने के लिए कह रहे हैं, जिसमें 10 से 12 हजार रुपये खर्च आ रहा है। 

Poco X2 को पिछले साल फरवरी में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में इंडिया में लॉन्‍च किया गया था। फ‍िलहाल यह 14,999 रुपये में उपलब्‍ध है। यूजर्स की ओर से रिपोर्ट की गई समस्याओं को समझने के लिए Gadgets 360 ने पोको इंडिया से संपर्क किया है। कंपनी के जवाब देने के बाद यह खबर अपडेट की जाएगी। 

वैसे यह पहली बार नहीं है, जब यूजर्स Poco X2 के साथ आ रहे इशू को रिपोर्ट कर रहे हैं। ‘कैमरा नॉट वर्किंग’ की समस्‍या से यूजर पहले भी जूझ रहे थे। पोको इंडिया ने जून में यह स्वीकार किया था और दावा किया था कि 0.2 प्रतिशत से कम यूजर के साथ यह समस्‍या थी। 
 





Source link

  • Tags
  • miui 12.5.6
  • poco
  • poco india
  • poco support
  • poco x2
  • poco x2 camera not working
  • poco x2 slow charging
  • पोको
  • पोको इंडिया
  • पोको एक्‍स2
  • पोको एक्‍स2 कैमरा नॉट वर्किंग
  • पोको एक्‍स2 स्‍लो चार्जिंग
  • पोको सपोर्ट
  • मीयूआई 12.5.6
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular