पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G) स्मार्टफोन आज 9 नवम्बर 2021 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया.
पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G) स्मार्टफोन आज 9 नवम्बर 2021 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया. भारतीय समयानुसार मंगलवार को शाम साढ़े 5 बजे इसका इवेंट शुरू हुआ, जिसे लाखों लोगों ने लाइव देखा. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल रेजोलूशन वाले एआई (AI) कैमरा के साथ उतारा है. इसके अवाला इसमें डुअल-स्पीकर होंगे और ये फोन 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
नई दिल्ली. पोको ने एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G) स्मार्टफोन को 9 नवम्बर 2021, मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में रिलीज कर दिया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल रेजोलूशन वाले एआई (AI) कैमरा के साथ उतारा है. हालांकि इसमें रियर कैमरा डुअल सेटअप वाला है. इसके अवाला इसमें डुअल-स्पीकर हैं और ये फोन 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसे 6.6 इंच साइज फुल एचडी + डॉट डिस्पले में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ उतारा है. इस मौके पर पोको F3 भी लॉन्च किया.
स्पेसिफिकेशन और कीमत
POCO M4 Pro 5G में सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरा पर किया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. कंपनी ने तीन या चार कैमरा देने की बजाय केवल दो कैमरा ही दिए हैं. अल्ट्रा वाइड लेंस की मदद से 119 डिग्री वाइड एंगल फोटो क्लिक किया जा सकता है. सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. स्मार्टफोन में टच सेंप्लिंग रेट 240Hz है और ये सनलाइनट डिस्पले ऑप्शन के साथ आता है. यदि आप बेहद ज्यादा धूप में भी स्मार्टफोन देखना चाहते हैं तो आसानी से साफ-साफ देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें – गूगल क्रोम को लेकर बड़ा खुलासा, यूजर की गतिविधियों को करता है ट्रैक
स्मार्टफोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है, जिसे कि 33 वाट फास्ट चार्जिंग के जरिए जल्दी चार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है. 4GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 199 यूरो रखी गई है तो 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 219 यूरो है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.