Flipkart Offers on POCO M4 Pro Smartphone: पिछले महीने 28 फरवरी को स्पेन के बार्सिलोना में चल रही वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में पोको ने POCO M4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था. पोको एम4 प्रो फोन की शुरूआती कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आज से की जा रही है. इस फोन की बिक्री पर पोको कंपनी एक शानदार ऑफर भी दे रही है. कंपनी का कहना है कि जो भी व्यक्ति पोको एम4 प्रो फोन खरीदेगा उसे दो महीने के लिए YouTube Premium का एक्सेस बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा.
POCO M4 Pro स्मार्टफोन तीन रंग और तीन वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है. 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. लेकिन इसे 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 6जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,499 रुपये का है. इसे आप 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं. टॉप मॉडल 8GB + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 17,999 रुपये का है. लेकिन इसे भी 1000 रुपये के डिस्काउंट पर 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर सेल आज से (Flipkart Sale)
POCO M4 Pro स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. इस फोन की खरीद पर कंपनी यूट्यूब प्रीमियम ऑफर दे रही है जिसमें सर्विस का फ्री एक्सेस मिलेगा. यह ऑफर 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा. यानी पोको का नया स्मार्टफोन खरीदने वाले दो महीने तक YouTube Premium के फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा पाएंगे.
पोको एम4 प्रो फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट पाने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Card) के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. POCO के ये नए फोन Cool Blue, POCO Yellow और Power Black रंग में उपलब्ध हैं.
POCO M4 Pro स्पेसिफिकेशंस
POCO M4 Pro स्मार्टफोन मेंऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM, Liquid Cool Technology 1.0 और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह फोन Android 11 पर बने हुए MIUI 13 स्किन पर काम करता है. स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
यह भी पढ़ें- सड़क पर एक्सीडेंट और चालान से बचाएगा Google Maps, ड्राइविंग के दौरान करेगा अलर्ट
ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी57 जीपीयू दिया गया है. इस फोन को टर्बो रैम तकनीक से लैस किया है जो फोन की रैम परफॉर्मेंस में एक्स्ट्रा 3जीबी रैम जोड़ देता है. शानदार साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए हुए हैं. इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
POCO M4 Pro कैमरा
POCO M4 Pro मोबाइल फोन के कैमरे की बात करें तो फोन के पीछे तीन कैमरों का सैट है. इसमें से एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. फोन में सामने 16MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन का वजन महज 179.5 ग्राम है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Flipkart, Mobile Phone, Poco, Smartphone