Poco F4 GT ग्लोबल लेवल पर 26 अप्रैल को रात 8 बजे GMT (सुबह 1:30 IST) पर पोके के YouTube, Twitter और Facebook प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव स्ट्रीम होने वाले वर्चुअल इवेंट में लॉन्च होगा। कंपनी ने कथित तौर पर लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिए हैं। हालांकि इस समय आने वाले स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं है।
आपरो बता दें कि Xiaomi स्मार्टफोन को गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर 21121210G के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से Poco F4 GT माना जा रहा है। लिस्टिंग से पता चला कि नए स्मार्टफोन में 11GB RAM होगी। यह फोन Android 12 पर काम करेगा। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिससे पता चलता है कि नया Poco F4 GT पर Snapdragon 8 Gen 1 पर काम कर सकता है। Poco F4 GT और Redmi K50 गेमिंग एडिशन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे अगर ये एक रीब्रांडेड स्मार्टफोन है।
Poco F4 GT के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Redmi K50 गेमिंग एडिशन में 6.67 इंच की फुल HD + AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC मिलेगा। स्टोरेज की बात की जाए तो 12GB RAM और 256GB तक स्टोर है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए इस इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।