Poco India के डायरेक्टर अनुज शर्मा ने Gadgets 360 को बताया कि कंपनी अगले चार महीनों में अपने सभी स्मार्टफोन रेंज को अपग्रेड करने की तैयारी में है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इसमें कोई नहीं सीरीज़ एड नहीं की जाएगी बल्कि कंपनी अपनी मौजूदा Poco F, Poco X, Poco M और Poco C सीरीज़ के तहत नए मॉडल्स लेकर आएगी। कंपनी हर सीरीज़ में कम से कम एक नया मॉडल लेकर आएगी।
गौरतलब है कि कंपनी ने भारत में अपना आखिरी स्मार्टफोन Poco C31 पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये थी और इसमें मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच तक की बैटरी शामिल है।
दिसंबर में दावा किया गया था कि कंपनी ने पोको सी सीरीज़ की लगभग 3 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसमें Poco C3 और Poco C31 स्मार्टफोन शामिल थे।
3,000,000 – Yep. What started with us bringing a clean UI (no Ads) experience to the sub 10k segment has quickly grown into a 3M+ C series family in just one year.
Have you joined the madness yet? pic.twitter.com/KiLfNmRQXw
— POCO India (@IndiaPOCO) December 16, 2021
एग्जिक्यूटिव ने यह भी संकेत दिए कि कंपनी नए मॉडल्स 30,000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश करेगी।
आज मंगलवार को कंपनी Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। बता दें, यह फोन नवंबर में यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है।
New 5G Poco phones are on way
Poco कंपनी के पास Poco M3 Pro और Poco F3 GT के रूप में 5जी मॉडल्स मौजूद हैं। पोको एम4 प्रो 5जी इस लाइनअप का अगला फोन होगा। इसके अलावा, आने वाले समय में कंपनी अन्य 5जी फोन भी लेकर आने वाली है।
शर्मा ने गैजेट्स 360 को बताया कि चूंकि सरकार ने अपने बजट 2022 में 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन प्लान को कंफर्म किया है, तो ऐसे में 5जी की मांग बढ़ जाएगी।