Sunday, February 27, 2022
HomeगैजेटPoco ने बताई अपने इस शानदार स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट, जानिए इस...

Poco ने बताई अपने इस शानदार स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट, जानिए इस डिवाइस में क्‍या होगा खास?


नई दिल्‍ली. पोको भारत में अपना नया 4 जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाली है. अभी हाल में पोको ने भारत में Poco M4 Pro 5G लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी ने अभी अपने Poco M4 Pro 4G मॉडल की कीमत (Poco M4 Pro 4G Price) और फीचर्स के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ लीक्‍स में कहा गया है कि यह स्‍मार्टफोन Redmi Note 11S  का रि-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

उम्‍मीद की जा रही है कि Poco M4 Pro 4G में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर होगा. यह 4GB RAM और 6GB RAM  वैरिएंट्स में आ सकता है. इनमें 128GB स्टोरेज हो सकती है. खबर के मुताबिक, Poco M4 Pro 4G में 5000mAh बैटरी हो सकती है. यह बैटरी  जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. यह Android 11 पर बने हुए MIUI 13 स्किन पर चलेगा.

ये भी पढ़ें : Facebook दे रहा कमाई का मौका! Reels Videos से होने वाली कमाई का एक हिस्‍सा यूजर्स से करेगा शेयर

Redmi Note 11S जैसे फीचर्स

POCO के M4 Pro को पहले ही कई सर्टिफिकेशन पोर्टल्स पर देखा जा चुका है। POCO M4 Pro मॉडल नंबर “2201117SI” वाले गीकबेंच पर दिखाई दिया. लिस्टिंग ने पुष्टि की कि M4 प्रो हुड के तहत MediaTek Helio G96 चिपसेट के साथ आएगा. स्मार्टफोन ने गीकबेंच बेंचमार्क में 526 का सिंगल-कोर स्कोर और 1832 का मल्टी-कोर स्कोर दर्ज किया.  इसमें काफी दमदार फीचर्स (Poco M4 Pro 4G features) होंगे, ऐसा दावा किया जा रहा है.

Redmi Note 11S में भी MediaTek Helio G96 चिपसेट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी मौजूद है. कहा जा रहा है कि पोको का नया फोन Redmi Note 11S स्मार्टफोन का री-ब्रांडेड वर्जन होगा होगा तो इसके स्पेसिफिकेशन्स भी रेडमी फोन के जैसे होंगे. Redmi Note 11S में 6.4-इंच AMOLED स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को स्‍पोर्ट करती है. अगर बात पीछे के कैमरों की करें तो इसमें चार कैमरे सेंसर्स हैं, जिनमें से एक 108MP का प्राइमरी कैमरा है. पोको ने हाल ही में अनाउन्स किया था कि वह Mobile World Congress (MWC) पर Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन पेश करेगा. यह लॉन्च इवेंट 28 फरवरी को  होगा.

ये भी पढ़ें : बुरे वक्त में काम आता है इमरजेंसी फंड, जानें भविष्य के लिए कैसे करें इसे तैयार

POCO M4 Pro की कीमत

हालांकि पोको ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी कीमत कम ही होगी. यह POCO M4 Pro के 5G वेरिएंट की तुलना में अधिक किफायती हो सकता है. M4 Pro 5G का बेस 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट फिलहाल 14,999 रुपए में बिकता है.

Tags: Poco, Portable gadgets, Smartphone



Source link

  • Tags
  • new mobile phone
  • Poco M4 Pro 4G Camera
  • Poco M4 Pro 4G features
  • Poco M4 Pro 4G launch date
  • Poco M4 Pro 4G Price
  • poco m4 pro 5g
  • Poco upcoming phone
  • redmi note 11s
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular