Sunday, October 31, 2021
HomeगैजेटPoco का धांसू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन इस दिन करेगा एंट्री, लॉन्च...

Poco का धांसू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन इस दिन करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशंस


भारत में अपनी पहचान बना चुकी स्मार्टफोन कंपनी Poco जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गई है. कंपनी इसे 9 नवंबर को बाजार में उतारेगी. माना जा रहा है कि ये फोन Poco M3 Pro 5G का ही सक्सेसर होगा. इसे वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसके इन्वाइट्स कंपनी ने भेजना शुरू कर दिए हैं.

यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन नौ नवंबर को वर्चुअल इवेंट में लॉन्च होगा. ये इवेंट रात आठ बजे से शुरू किया जाएगा. अगर आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के जरिए देख सकेंगे. 

स्पेसिफिकेशंस
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G का ही सक्सेसर माना जा रहा है. ऐसे में इनके स्पेसिफिकेशंस भी एक जैसे ही हो सकते हैं. पोको एम 3 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा
Poco M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Poco M3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Poco Yellow, Power Black और Cool Blue कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. 

Realme 8 से है मुकाबला
Poco M3 Pro 5G का भारत में Realme 8 5G से मुकाबला है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन  डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें

क्या Xiaomi अब भारत में नहीं बेचेगी अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन? जानिए पूरा मामला

Tips: अगर इस फेस्टिव सीजन आप खरीदने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो कुछ बातों का रखें ध्यान



Source link

  • Tags
  • poco m3 pro 5g
  • poco m4 pro 5g
  • Poco M4 Pro 5G launch date
  • Realme 8
  • पोको
  • पोको एम3 प्रो 5जी
  • पोको एम4 प्रो 5जी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

तलाक के बाद Sanjeeda Shaikh को हैंडसम लड़के की तलाश, बोल्ड फोटो शेयर कर जताई इच्छा

GARENA SENT ME MYSTERIOUS GIFT 😨🔥 GIFTING RANDOM THINGS TO ANYONE 😄 || GARENA FREE FIRE

वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में पक्की कर ली थी जगह