SBI PO Mains Admit Card 2021: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों (Probationary Officers) के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार (Applicant) जो एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना प्रवेश पत्र एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) sbi.co.in से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. परिवीक्षाधीन अधिकारियों के पद के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 2 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली है.
पीओ (PO) पद के लिए एसबीआई मेन्स परीक्षा 2021 में ऐसे प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक (Objective and Descriptive) दोनों प्रकार के होंगे. वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न 200 अंकों के होंगे. उम्मीदवारों से अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग, डेटा विश्लेषण, सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में ऐसे प्रश्न भी होंगे जो वर्णनात्मक प्रकार के होंगे और यह 30 अंकों के होंगे. वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा में अंग्रेजी भाषा की दो परीक्षाएं शामिल होंगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन होगा. सभी का मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किए गए अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है.
CBSE Term 1: बोर्ड ने 12वीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए जारी किए निर्देश
एसबीआई पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2021 ऐसे करें डाउनलोड
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट co.in पर जाएं.
- करियर सेक्शन पर क्लिक करें.
- नवीनतम घोषणाएं टैब के तहत, “प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती” के लिंक पर क्लिक करें.
- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “डाउनलोड मेन्स परीक्षा कॉल लेटर”.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करें.
- स्क्रीन पर एसबीआई मेन्स एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.
JNVST 2022: कक्षा 06 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आखिरी मौका, जल्द कर लें ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI