Friday, April 8, 2022
HomeराजनीतिPM security breach: अमरिंदर सिंह और अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं ने...

PM security breach: अमरिंदर सिंह और अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं ने कांग्रेस को घेरा, कहा- गलतियों से दूर भागना कायरता | PM security breach: Anurag Thakur and opposition leader slam Congress | Patrika News


PM security breach: बसपा सुप्रीमो मायावती हो या शिवसेना संसद प्रियंका चतुर्वेदी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत लगभग सभी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को गंभीर मसला बताया और जांच की मांग की है।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अभी भी नेताओं की बयानबाजी जारी है। एक तरफ विपक्ष के कई बड़े नेता इसकी निंदा कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस अभी भी इसे भाजपा की चाल का हिस्सा बता रही है। इस बीच अनुराग ठाकुर और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को सीधे इसके लिए जिम्मेदार बताया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दूरदर्शन कांन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है और देश ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है।”

कांग्रेस की मंशा पर शकइसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस की चुप्पी से इनकी मंशा का पता चलता है।’

‘सिद्धू और चन्नी दे रहे गैर-जिम्मेदाराना बयान’

वहीं, इस मामले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘इस पूरे घटनाक्रम पर जिस प्रकार से राज्‍य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब कांग्रेस इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिए हैं, वह पूरी तरह से गैर-जिम्‍मेदाराना है।’

अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि ‘चरणजीत सिंह चन्‍नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सिद्धू लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इनके बयानों को सुनकर लगता है जैसे इन्हें पता ही नहीं कैसे कर्तव्यों का पालन करना है और कैसे बयान देना है। अपनी गलतियों से दूर भागना कायरता है ये सच्चा नेतृत्व नहीं है।’

सिद्धू ने कहा पंजाब को बदनाम कर रहे पीएम मोदी

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को ड्रामा कहा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री आप भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं सभी के हैं। मोदी पंजाबियत को बदनाम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की जान को पंजाब में कोई खतरा नहीं है, यह सिर्फ ड्रामा है।”

सिद्धू ने आगे कहा था कि “कम कुर्सियों को पूर्व मुख्यमंत्री तो संबोधितकर सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं। कई सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं कि जाने का प्लान कब बदला? किसान आपके विरोध में खड़े हो सकते हैं, लेकिन किसान से जान का खतरा नहीं हो सकता है। भाजपा (BJP) का पंजाब में न वोट है न स्पॉट है और ये सब जानते हैं।”

यह भी पढ़ें: PM Security Breach: दोनों पार्टियों में जुबानी जंग जारी, BJP ने बताया साजिश, Congress बोली भीड़ नहीं जुटने की हताशा

विपक्षी नेताओं ने भी माना गंभीर मसला

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती हो या शिवसेना संसद प्रियंका चतुर्वेदी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत लगभग सभी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को गंभीर मसला बताया और जांच की मांग की थी। आज सुप्रीम कोर्ट ने भी जांच के आदेश दिए हैं जिसमें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर का करेगी।

यह भी पढ़ें: PM Security Breach: SC में आज PM Modi की सुरक्षा मामले पर सुनवाई, पंजाब सरकार ने भी भेजी जांच रिपोर्ट





Source link

Previous articleजिनसे दुनिया खाती है खौफ, वो शनिदेव इन चार लोगों से डरते हैं
Next article प्रसार भारती कर रहा सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular