Wednesday, December 29, 2021
HomeगैजेटPM Modi ने IIT कानपुर में बांटी ब्लॉकचेन पर बेस्ड डिज़िटल डिग्री

PM Modi ने IIT कानपुर में बांटी ब्लॉकचेन पर बेस्ड डिज़िटल डिग्री


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के 54वें कॉनवोकेशन इवेंट में दिए अपने भाषण में क्रिप्टकरेंसी के ऊपर भी चर्चा की। उन्होंने इस मंच के जरिए ब्लॉकचेन पर आधारित डिज़िटल डिग्री जारी की। इस समारोह में, सभी छात्रों को नेशनल ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट के तहत संस्थान में विकसित एक ब्लॉकचेन पर काम करने वाली तकनीक के जरिए डिज़िटल डिग्री दी गई। ये डिजिटल डिग्री ग्लोबल लेवल पर वैरिफाई की जा सकती हैं। इससे पहले भी मोदी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कुछ पॉजिटिव बयान देते हुए दिखाई दिए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती टेक्‍नॉलजीस का इस्तेमाल लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए किया जाना चाहिए, न कि इसे कमजोर करने के लिए।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IIT कानपुर में थे, जहां उन्होंने ब्लॉकचेन पर आधारित डिज़िटल डिग्री जारी करते हुए यह इशारा दे दिया है कि सरकार पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ नहीं है। इस इवेंट में सभी छात्रों को ब्लॉकचेन पर काम करने वाली एक खास टेक्नोलॉजी के जरिए डिज़िटल डिग्री दी गई।

इससे पहले इसी महीने प्राधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत में पॉलिसी मेकर्स का मानना है कि डिज़िटल करेंसीज में अनियमित लेनदेन देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन यदि इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो इससे लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने की योजना बनाने के बाद अब मोदी सरकार क्रिप्‍टोकरेंसी के इस्तेमाल को विनियमित करने के लिए कानून लाने पर विचार कर रही है।

भारत में अनुमानित रूप से 15 मिलियन से 20 मिलियन क्रिप्टोकरेंसी इन्‍वेस्‍टर्स हैं। इंडस्‍ट्री का अनुमान है कि इनकी कुल क्रिप्टो होल्डिंग्स लगभग 40,000 करोड़ रुपये है। हालांकि सरकार इसको लेकर कोई आधिकारिक डेटा नहीं देती है।

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव ने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। सुब्बाराव ने कहा कि अगर क्रिप्टोकरेंसीज को वैध किया जाता है, तो ये देश में मुद्रा आपूर्ति और मुद्रास्फीति प्रबंधन पर रिजर्व बैंक के कंट्रोल को छीन सकती हैं। इस सप्ताह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए सुब्बाराव ने अपना आकलन शेयर किया था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • cryptocurrency
  • cryptocurrency india
  • cryptocurrency news
  • cryptocurrency news hindi
  • cryptocurrency news in india
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज़ हिन्दी में
RELATED ARTICLES

2022 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ धूम मचाएगी Yamaha, कुछ ऐसा होगा डिज़ाइन

iPhone 13 Pro Max ऑर्डर किया, बॉक्‍स में नहीं निकला फोन, जानिए क्‍या मिला

इस रेस्टोरेंट में 45 सेकंड में पिज्जा बनाता है रोबोट, वीडियो में देखें इसकी फुर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular