नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात दौरा किया. इस दौरान मोदी ने यहां रोड शो किया. इस रोड शो की सबसे खास बात यह थी कि इस दौरान मोदी ने मर्सिडीज बेंज और रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियों को छोड़कर भारत में बनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से 9 किमी. लंबा रोड शो किया.
रोड शो के दौरान मोदी महिंद्रा की ऑफ रोड एसयूवी थार में सवाल थे, जो थार का ओपन मॉडल है. टोयोटा फॉर्च्यूनर ब्लैक एडिशन समेत कई महंगी कारें मोदी के आगे-पीछे चल रही थीं. तो आइए जानते हैं कि ऐसा क्या खास है इस थार में, जिसे प्रधानमंत्री ने अपने रोड शो के लिए चुना.
ये भी पढ़ें- Activa का मुकाबला करने आया TVS जुपिटर ZX स्कूटर, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास
थार का जबरदस्त इंजन
सेकंड जेनरेशन थार में 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं जो सभी इलाकों के लिए उपयुक्त हैं. यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. ये दोनों इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. सेकंड जेनरेशन थार का पेट्रोल इंजन वैरिएंट 150 PS की अधिकतम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. वहीं डीजल इंजन 130 PS की अधिकतम पावर और 300 Nm की पीक टॉर्क तक जा सकता है. महिंद्रा कंपनी थार के 5 डोर मॉडल को 2022 तक लॉन्च करने की योजना भी बना रही है.
ये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत सिर्फ 1.30 लाख रुपये से शुरू, देखें डिटेल्स
ये हैं इसकी फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो थार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आता है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स दिए हैं. इसमें MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. थार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. थार की शुरुआती कीमत 13,17,779 (एक्स-शोरूम) है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Autofocus, Mahindra Thar, Narendra modi