Wednesday, February 2, 2022
HomeगैजेटPM Modi के YouTube चैनल पर 1 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स, दुनिया...

PM Modi के YouTube चैनल पर 1 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स, दुनिया के नेताओं में टॉप पर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लोग उन्‍हें फॉलो करते हैं। उनकी बातों को सुनते हैं। पीएम मोदी के यूट्यूब (YouTube) चैनल पर सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या एक करोड़ से ज्‍यादा हो गई है। इस मामले में वह दुनियाभर के नेताओं से आगे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) इस लिस्‍ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उनके YouTube चैनल पर कुल 36 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। आंकड़ों का आकलन किया जाए, तो पहले स्‍थान पर काबिज पीएम मोदी और ब्राजील के राष्‍ट्रपति की सब्‍सक्राइबर संख्‍या में काफी बड़ा अंतर है। वहीं, 30.7 लाख सब्‍सक्राइबर्स के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) तीसरे स्‍थान पर हैं। 

ग्‍लोबल नेताओं की सब्‍सक्रिप्‍शन लिस्‍ट में 28.8 लाख सब्‍सक्राइबर्स के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) भी शामिल हैं। इसके बाद वाइट हाउस का नंबर है, जिसके 19 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 7.03 लाख सब्‍सक्राइबर हैं यानी यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति काफी पीछे हैं।

तुलना कर कुछ राष्‍ट्रीय नेताओं से की जाए, तो भी प्रधानमंत्री मोदी YouTube सब्‍सक्राइबर्स के चार्ट में सबसे ऊपर हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 5.25 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। शशि थरूर के 4.39 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 3.73 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन के 2.12 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के YouTube पर 1.37 लाख सब्‍सक्राइबर हैं।

ना सिर्फ यूट्यूब बल्कि ट्विटर पर भी पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या करोड़ों में है। वह किसी भी वैश्‍विक नेता से इस मामले में आगे हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या साढ़े सात करोड़ से ज्‍यादा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विटर पर लगभग 2 करोड़ फॉलोवर्स हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्विवटर, केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस सांसद ने पत्र लिखकर कहा है कि ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स की ग्रोथ को कम कर दिया है। वहीं, ट्विटर ने इस मामले में आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कंपनी हेर-फेर और स्पैम को लेकर जीरो टॉलरेंस रखती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • pm modi on youtube
  • pm modi subscribers
  • pm modi youtube channel
  • PM Narendra Modi
  • Twitter
  • Youtube
  • ट्विटर
  • पीएम नरेंद्र मोदी
  • पीएम मोदी ऑन यूट्यूब
  • पीएम मोदी यूट्यूब चैनल
  • पीएम मोदी सब्‍सक्राइबर्स
  • यूट्यूब
Previous articleBeyblade Who Made Black Dranzer|| [BIGGEST MYSTERY SOLVED]|| Explain In Hindi Full||
Next articleजानिए कौन हैं IPL 2022 के ऑक्शन के लिए चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज और युवा खिलाड़ी?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular