Tuesday, December 14, 2021
HomeगैजेटPM Modi का Twitter Account हैक, Bitcoin के समर्थन में ट्वीट, कहां...

PM Modi का Twitter Account हैक, Bitcoin के समर्थन में ट्वीट, कहां तक पहुंची जांच


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल ट्विटर अकाउंट Twitter Account को शनिवार देर रात हैक Hack कर लिया गया। हैकर्स ने तीन मिनट में दो ट्वीट कर डाले। रात करीब 2 बजकर 11 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट के बीच ट्वीट किए गए और कुछ देर बाद उन्‍हें डिलीट भी कर दिया गया। जिस तरह के ट्वीट किए गए, वो कुछ देर में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्‍ट कर रहे थे और इससे जुड़ा हैशटैग ट्रेंड कर रहा था। प्रधानमंत्री के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ‘छेड़छाड़’ किए जाने की पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई। पीएम के ट्विटर अकाउंट को हैक कर हैकर्स ने दावा किया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। फ‍िलहाल इस शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है।

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले को ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है। जिस अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई उस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए। 

ट्विटर पर कई यूजर्स ने उन ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट से किए गए उन ट्वीट में लिखा गया है कि भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन (BTC) खरीदे हैं और उन्हें देश के नागरिकों में बांट रही है। इस ट्वीट के साथ एक स्कैम लिंक भी अटैच किया गया था।

गौरतलब है कि भारत सरकार देश में प्राइवेट क्रिप्‍टोकरेंसी को बैन करने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री मोदी खुद विभिन्‍न मंचों पर क्रिप्‍टोकरेंसी पर अपनी बात कह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती टेक्‍नॉलजीस के लिए हमें संयुक्त रूप से वैश्विक मानदंडों को आकार देना चाहिए, ताकि उनका इस्‍तेमाल लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए किया जा सके, न कि कमजोर करने के लिए।

इससे पहले सिडमी डायलॉग में हिस्‍सा लेते हुए पीएम ने कहा था कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी गलत हाथों में न जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए दुनिया के लोकतंत्रों को सहयोग करना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक को यूजर्स क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर भारत सरकार के रुख से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अकाउंट हैकिंग के पीछे बिटकॉइन माफ‍िया का हाथ बताया है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है। खबरें हैं कि इस जांच में केंद्र सरकार की एजेंसी CERT-IN को लगाया गया है। इस मामले में ट्विटर की प्रतिक्रिया भी आई है

ट्विटर ने कहा है, ‘जैसे ही हमें इस गतिविधि के बारे में पता चला, हमारी टीमों ने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। इस समय किसी अन्य प्रभावित अकाउंट के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • crypto
  • cryptocurency
  • narendra modi twitter account
  • pm modi twitter
  • pm modi twitter account hack
  • Twitter
  • क्रिप्टो
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • ट्विटर
  • नरेंद्र मोदी ट्विटर अकाउंट
  • पीएम मोदी ट्विटर अकाउंट हैक
  • पीम मोदी ट्विटर
Previous article30 साल से वीरान पड़ा हुआ है ये भूतिया होटल – 3000 Room CURSED Hotel – Horror Story in Hindi
Next articleRashifal – 13 December 2021: मेष राशि वालों के रुके कार्य पूरे होंगे | aries horoscope today 13 December 2021 | Patrika News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular