Thursday, April 7, 2022
Homeभविष्यPlanets Conjunction: मंगल, गुरु और शुक्र का युति योग इन राशियों पर...

Planets Conjunction: मंगल, गुरु और शुक्र का युति योग इन राशियों पर होगा असर  


मंगल, गुरु और शुक्र का युति योग इन राशियों पर होगा असर  
– फोटो : google

मंगल, गुरु और शुक्र का युति योग इन राशियों पर होगा असर  

कुछ बदलाव और ग्रह युति कम समय की होती है लेकिन उसके गहरे असर ओर दूरगामी प्रभाव देखने को मिलते हैं इस समय केवल सात दिनों की युति होगी मंगल, गुरु ओर शुक्र के मध्य . यह स्थिति कुंभ राशि में बनेगी जहां पहले से ही बृहस्पति और शुक्र एक साथ है लेकिन अब गुरु का संयोग भी यहीं पर होने से इन 7 दिनों की युति बहुत से बदलाव दिखाने वाली भी होगी. जहां दो शुभ ग्रहों के साथ एक अग्नि युक्त पाप ग्रह का संयोग होगा तो अचानक से नियमों में बदलाव ओर एक अलग दृष्टिकोण का विकास भी देखा जाएगा. गुरु जो ज्ञान के कारक है अत्यम्त शुभ ग्रह हैं, शुक्र भी एक शुभ चमीकेले ओर भौतिक सुखों को प्रदान करने वाले ग्रह हैं. मंगल एक उत्साही आक्रामक, उत्साही ग्रह है जो अग्नि के समान तेज बल रखने वाला है ऎसे में दो शीतल ग्रहों के मध्य इस अग्नी का कार्य काफी उत्साह ओर उत्तेजनाओं को बढ़ाने का कार्य करेगा. इस समय पर जोश आएगा और जनुनू की वृद्धि होगी. रफ्तार जो अभी तक धीमी थी वह तेज होगी. ऎसे में इन राशियों पर इनका गहरा असर भी देखने को मिलेगा. 

दुर्गा के नौ स्वरूप और उन्हें अर्पित किया जाने वाला विशेष प्रसाद

मेष राशि 

गोचर के दौरान इन तीनों ग्रहों का संबंध आपके एकादश भाव में होगा. यह घर दोस्ती, लाभ और लाभ, बड़े भाई-बहनों, इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति और बीमारी से उबरने का प्रतिनिधित्व करता है.यह समयजीवन में शुभ परिस्थितियों का निर्माण करने की संभावना को दिखाएगा. आपको तीक्ष्णता, आध्यात्मिक बुद्धि, नेतृत्व की गुणवत्ता मिलेगी और इस तरह आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे. 

कर्क राशि 

कर्क राशि के आठवें भाव पर इन तीनों ग्रहों का योग निर्मित होने वाला है तो ये समय संभल कर काम करने के साथ साथ उत्साह के साथ चानक से होने वाले लाभों को पाने का भी समय होगा. इस समय पर कोई नई डील को पूरा कर पाएंगे. इस समय पर आपकि छुपी हुई प्रतिभा का विकास होगा. आपके समग्र व्यक्तित्व और विशेषताओं को प्रदर्शित करने का समय होगा. यह आपके गुप्त मामलों, अचानक हानि या लाभ, परिवर्तन, विरासत, कानून, गुप्त ज्ञान और अनुसंधान क्षमताओं को आपके आठवें भाव से ही देखा जाता है तो इस समय इन सभी पर तीन ग्रहों का असर पड़ रहा है इसलिए इस सप्ताह के दौरान संभल कर आगे बढ़ना उचित होगा. 

अपार धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में ऐसे करें धन की देवी लक्ष्मी की पूजा। 

कुंभ राशि 

जब तीन ग्रह आपकी अपनी राशि कुंभ में गोचर करेंगे  तो आप अपने में आत्मविश्वास और उत्साह की वृद्धि को देख पाएंगे. आप शायद बेचैन भी महसूस करेंगे और परिवर्तनों को लेकर कुछ अनिश्चित होंगे लेकिन लाभ के अच्छे अवसर हैं इस समय आप अपने कार्य क्षेत्र में बःई लाभदायक बदलाव देख पाएंगे. नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपके पास अभी वे सभी उपकरण हैं जिनकी आपको आवश्यकता है और अब आप अपनी सफलताओं को पाएंगे. धन लाभ के अच्छे मौके हैं. नई वस्तुओं की प्राप्ति का भी अच्छा समय बना हुआ है. अपनी आय बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी अवधि है. आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसलिए पदोन्नति निश्चित रूप से संभव है,आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी यह एक अच्छा समय होगा.

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular