नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 26 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi vs Gujarat Giants) के बीच 25-25 से ड्रॉ रहा. दिन का दूसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बीच खेला गया. इसमें पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु ने 1 अंक से जीत दर्ज की.
अनुभवी डिफेंडर रविंदर पहल की अंतिम लम्हों में बड़ी गलती के बावजूद दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने रेड अंक हासिल करके गुजरात जायंट्स को बराबरी पर रोक दिया. दिल्ली के स्टार रेडर रविंदर ने एक बार फिर सुपर 10 (11 अंक) बनाया लेकिन उनकी टीम भाग्यशाली रही कि विरोधी टीम की डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर अंक जुटाने में सफल रही. रविंदर ने तीन मैचों में तीसरी बार सुपर 10 बनाया. गुजरात को राकेश संरोग्या और राकेश नरवाल ने जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम लम्हों में गलती के कारण टीम ने यह मौका गंवा दिया.
दिन के दूसरे मैच में पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 36-35 से हराया. पवन ने बुल्स के लिए 15 अंक जुटाए. टीम ने अंतिम मिनट में दक्षिण कोरिया के डोंग गियोन ली की दो अंक की रेड की बदौलत जीत दर्ज की. बंगाल की टीम के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जुटाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengal Warriors, Bengaluru Bulls, Dabang Delhi, Gujarat Giants, PKL 2021, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News