Wednesday, March 9, 2022
HomeखेलPink Ball Test : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बनाए हैं...

Pink Ball Test : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बनाए हैं डे नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन


Image Source : TWITTER/@BCCI
Virat Kohli

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्ट
  • बेंगलोर में 12 मार्च से खेला जाएगा भारत श्रीलंका के बीच दूसरा मैच
  • भारत का अभी तक का अच्छा रहा है डे नाइट टेस्ट का प्रदर्शन

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बेंगलोर में शनिवार से शुरू हो रहा है। सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 222 रन से जीता था। अब दूसरे मैच की बारी है। टीम इंडिया एक बार फिर पिंक बॉल टेस्ट यानी डे नाइट टेस्ट खेलने जा रही है। टीम इंडिया का ये भारत में तीसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा। इससे पहले दोनों मैच भारत ने जीते हैं। बेंगलोर में ये पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा। 

विराट कोहली ने बनाए हैं पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम ने पहला पिंक ​बॉल टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला था। इसके ​बाद दूसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। पहला मैच भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। सभी मैचों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ही थे। अ​ब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार ​डे नाइट टेस्ट खेल रही है। पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली भारत के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतक लगाया था। वही भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने तीन मैचों की चार पारियों में 241 रन बनाए हैं, उनका औसत 60.25 का है। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। 

रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर
विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। जिन्होंने तीन पारियों में 112 रन बनाए हैं। साथ ही एक अर्धशतक भी उनके नाम है। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। अब विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इस मैच में भी खेल रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम ने भारत में खेले गए दो में से दोनों मैच जीते हैं। साथ ही सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है, इससे लगता है कि टीम इंडिया को ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। भारतीय उस मैच को पारी और 222 रन से जीता था और मैच तीन ही दिन में खत्म हो गया था। 





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • first century in pink ball test
  • india vs sri lanka
  • India Vs Sri Lanka Bangalore Test
  • India vs Sri lanka day night test
  • India vs Sri lanka Pink Ball Test
  • Most Runs for India in Pink Ball Test
  • Most Runs in Day Night Test
  • Most Runs in Pink Ball Test
  • Rohit Sharma
  • virat kohli
  • virat kohli century
  • virat kohli runs in pink ball test
  • डे नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
  • भारत बनाम श्रीलंका
  • भारत बनाम श्रीलंका डे नाइट टेस्ट
  • भारत बनाम श्रीलंका पिंक बॉल टेस्ट
  • भारत बनाम श्रीलंका बेंगलोर टेस्ट
Previous articleRedmi का एक और शानदार फोन लॉन्च, मिलेगी सबसे फास्ट चार्जिंग बैटरी और 108MP कैमरा
Next article🕯AAJ RAAT- UNKI FEELINGS AUR ACTIONS HIS/ HER CURRENT FEELINGS HINDI TAROT CANDLE WAX READING
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular