Saturday, April 16, 2022
HomeगैजेटPiaggio ने लॉन्च किया 150cc तक पावर वाला Justin Bieber X Vespa...

Piaggio ने लॉन्च किया 150cc तक पावर वाला Justin Bieber X Vespa स्कूटर, जानें खास फीचर्स


Piaggio ने अपना लेटेस्ट, लिमिटिड एडिशन Justin Bieber X Vespa स्कूटर पेश किया है। इटालियन स्कूटर निर्माता का यह मॉडल कंपनी का जस्टिन बीबर के साथ पार्टनरशिप का परिणाम है। स्कूटर के बारे में कहा गया है कि यह व्यक्तिगत रूप से बीबर की सोच और डिजाइन से निकला है। इसके माध्यम से कंपनी के लिए बीबर ने अपना प्यार जताया है। वेस्पा ने लॉन्च को ट्विटर पर भी शेयर किया। 
ब्रांड के कुछ मॉडल Giorgio Armani, Christian Dior और Sean Witherspoon से भी जुड़े हैं। अब इस लिस्ट में जस्टिन बीबर का नाम सबसे नया है। मेन्युफैक्चरर ने कहा है कि Justin Bieber X Vespa क्रिएटीविटी को दर्शाता है। यह अपने आप में एक यूनीक मॉडल है जो प्रेरणा का चिह्न है। वेस्पा के लिए बीबर ने अपना लगाव अपने कमेंट्स में भी जाहिर किया है। कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर प्रकाशित कमेंट्स में बीबर ने कहा है, “मैंने पहली बार वेस्पा को यूरोप में कहीं चलाया था, शायद लंदन या पेरिस में कहीं। मुझे यह कहीं भी दिखता है तो याद आ जाता है और लगता है कि जैसे मैं इसको चलाना चाहता हूं। और मुझे इसमें बहुत मजा आया, हवा मेरे बालों में से तेजी से छूकर निकल रही थी और मैं जैसे एक अलग आजादी महसूस कर रहा था।”

स्कूटर की कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइटिंग मिलती है। स्कूटर में एक मॉडर्न कलरफुल TFT डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक मल्टीफंक्शनल स्क्रीन है। व्हीकल में स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। इसके माध्यम से स्क्रीन पर कई तरह की नोटिफिकेशन या जानकारी देखी जा सकती है। 

व्हीकल के साथ कंपनी स्कूटर बैग, दस्ताने का जोड़ा और हेलमेट जैसी एक्सेसरी भी दे रही है। Justin Bieber X Vespa तीन इंजन वेरिएंट में आता है जिसमें 50cc, 125cc, और 150cc क्षमता शामिल है। इस स्कूटर में एक्सक्लूसिव व्हाइट पेंट थीम दी गई है। इसके व्हील्स 12 इंच के हैं। व्हीकल के व्हील्स पर भी व्हाइट पेंट थीम देखने को मिलती है जो इसे एक शानदार और आकर्षक लुक देता है। स्कूटर की पूरी बॉडी पर फायर स्टीकर्स दिए गए हैं। Justin Bieber X Vespa के लिए प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होने वाली है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • justin bieber x vespa
  • justin bieber x vespa scooter
  • justin bieber x vespa scooter features
  • Vespa
  • Vespa scooter
  • जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा स्कूटर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular