ड्रग्स केस में 28 दिनों तक सलाखों के पीछे रहे आर्यन खान को आखिरकार रिहाई मिल गई है। इस खुशी में शाहरुख खान के फैंस आर्यन का स्वागत करने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर जमा हुए। सभी को अपने पसंदीदा अभिनेता की खुशी में शामिल होना का उत्साह था। लोग बैनर-पोस्टर और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते नजर आए।
{img-99946}
आर्यन खान को आर्थर रोड जेल से घर वापस लाने के लिए शाहरुख खान वहां पहुंचे थे। जेल से निकलकर आर्यन सीधा गाड़ी में बैठे और गाड़ी मन्नत के लिए रवाना हो गई।
{img-91202}
फैंस की भीड़
शाहरुख खान के मन्नत पहुंचते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। घर के बाहर भारी भीड़ होने के कारण गाड़ी को घर के अंदर पहुंचने में काफी समय लग गया।
{img-82497}
{img-98610}
मन्नत के बाहर फैंस की भीड़
आर्यन खान के घर वापसी से पहले ही कुछ लोग बैनर-पोस्टर के साथ उनका वेलकम करने के लिए मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए। सबने अपने-अपने तरीके से खुशी भी जाहिर की।
घर के बाहर बैठा साधू
एक तस्वीर में साधू जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आया।
शाहरुख खान का घर मन्नत
आर्यन खान की रिहाई शाहरुख के फैंस के लिए दिवाली के जश्न से कम नहीं है। वहीं शाहरुख की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। बेटे के स्वागत के लिए अभिनेता ने अपने घर मन्नत को सजवाया है। आर्यन 28 दिन बाद अपने घर वापस लौटे हैं।
जन्न में डूबे फैंस
घर लौटे आर्यन खान
बता दें कि कि ड्रग्स केस के आरोपी आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत तो गुरुवार को ही मिल गई थी, लेकिन तय नियम-कानूनों की वजह से शाहरूख और गौरी खान का अपने बेटे के लिए इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया था। आर्यन खान को बेल के बाद भी गुरुवार की रात मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में गुजारनी पड़ी और शुक्रवार की रात भी, लेकिन आज शाहरुख और गौरी की ‘मन्नत’ पूरी हुई।