Tuesday, April 5, 2022
HomeगैजेटPhilips Audio Range 2022: TWS ईयरफोन्स, स्पोर्ट्स हेडफोन और पार्टी स्पीकर्स भारत...

Philips Audio Range 2022: TWS ईयरफोन्स, स्पोर्ट्स हेडफोन और पार्टी स्पीकर्स भारत में लॉन्च, जानें प्राइस


Philips 2022 ऑडियो रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें TAT2206 और TAT2236 (TWS) ईयरफोन, TAA4216 sports हेडफोन्स और TAX5206 व TAX3206 पार्टी स्पीकर शामिल हैं। ट्रूवायरलेस ईयरफोन की बात करें, तो यह लम्बी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं और इनमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। जबकि स्पोर्ट्स हेडफोन में IP55 वाटर और डस्ट रसिस्टेंट रेटिंग मौजूद है। फिलिप्स पार्टी स्पीकर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है। इनमें से एक ट्रोली डिज़ाइन के साथ आता है, जबकि दूसरे में कैरी हैंडल दिया गया है।
 

TAT2206 and TAT2236 TWS earphones, TAA4216 sports headphones, and TAX5206 and TAX3206 party speakers price, availability

Philips TAT2206 और TAT2236 TWS ईयरफोन्स की कीमत 6,999 रुपये है। यह खरीद के लिए स्पेशल प्राइस में पेश किए गए हैं, जो क्रमश: 3,499 रुपये और 3,399 रुपये है।  

Philips TAA4216 Sports हेडफोन्स की कीमत Rs. 8,999 है और इन्हें स्पेशल कीमत 4,699 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है।

TAX5206 और TAX3206 पार्टी स्पीकर की कीमत क्रमश: 21,990 रुपये और 15,990 रुपये है। कंपनी के अनुसार, Philips TAX5206 पार्टी स्पीकर को 17,990 रुपये के स्पेशल प्राइस में पेश किया गया और Philips TAX3206 का स्पेशल प्राइस 11,690 रुपये है।

कंपनी ने अपनी प्रेस-रिलीज में जानकारी दी है कि यह सभी प्रोडक्ट्स खरीद के लिए अगले कुछ हफ्तों में सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। वहीं, इन प्रोडक्ट्स की स्पेशल कीमत 31 जनवरी तक वैलिड रहने वाली है।
 

Philips TAT2206 and TAT2236 TWS earphones features

Philips TAT2206BK और Philips TAT2236BK TWS ईयरफोन्स काफी हद-तक एक जैसे फीचर्स से लैस हैं, जिनमें थोड़े बहुत ही अंतर मौजूद है। पहले अंतर की बात करें, तो Philips TAT2206BK ईयरफोन 6mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं और Philips TAT2236BK में 12mm डायनमिक ड्राइवर्स मौजूद हैं। Philips TAT2206BK में सिलिकॉन ईयरटिप दिए गए हैं, जबकि Philips TAT2236BK में ईयरटिप के लिए एक्स्ट्रा कूशनिंग की गई है। दोनों ईयरबड में ‘hockey stick’ जैसा डिज़ाइन मौजूद है और इनमें Mono Mode दिया गया है, जो कि यूज़र्स को एक बड्स से कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है।

इनमें ब्लूटूथ वी5.0 कनेक्टिविटी मौजूद है और इनको स्मार्ट असिस्टेंट्स के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह दोनों ईयरबड्स 18 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करते हैं, जिसमें 6 घंटे ईयरबड्स और 12 घंटे चार्जिंग केस के शामिल हैं। दोनों को लेकर दावा किया गया है कि इन ईयरफोन्स का यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे तक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, यह IPX4 वाटर रसिस्टेंट है।
 

Philips TAA4216BK wireless sports headphones specifications

Philips TAA4216BK वायरलेस स्पोर्ट्स हेडफोन में 40mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन मौजूद है। इसके अलावा, इसमें मल्टी-फंक्शन बटन और 3.5mm ऑडियो पोर्ट मौजूद है। हेडफोन में फोल्डिंग डिज़ाइन मिलेगा। इसके अलावा, दावा किया गया है कि इसमें सॉफ्ट-ब्रिदेबल ईयर-कप कूशन स्लिव्स दिए दिए हैं। कंपनी के मुताबिक, इन ईयर-कप में कूलिंग जेल मौजूद है और इसे धोने के लिए निकाला भी जा सकता है।
 

Philips TAA4216BK में सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता। वहीं, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15 मिनट की चार्जिंग पर इसका इस्तेमाल 2 घंटे तक किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ वी5.0 कनेक्टिविटी मौजूद है। इसके अलावा, यह IP55 वाटर व डस्ट रसिस्टेंट है।
 

Philips TAX5206 and TAX3206 party speakers specifications

Philips TAX5206 पार्टी स्पीकर को लेकर दावा किया गया है कि यह 8 इंच वूफर के जरिए 160W मैक्सिमम आउटपुट पावर डिलीवर करता है। इसमें 2.5 इंच ट्विटर मौजूद हैं। इसमें karaoke सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, इसमें कई इको कंट्रोल, वोकल फेडर, वॉयस चेंजर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें आपको गिटार आउटपुट भी मिलता है।

philips

Philips TAX5206 पार्टी स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी5.0 मौजूद है और इसका भार 10.52 किलोग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन, स्पीकर लाइट इफेक्ट, स्ट्रोब लाइट और ट्रोली डिजाइन दिया गया है।

Philips TAX3206 पार्टी स्पीकर को लेकर दावा किया गया है कि यह 8 इंच वूफर के जरिए 80W मैक्सिमम आउटपुट पावर डिलीवर करता है। इसमें 2 इंच ट्विटर मौजूद हैं। इसका भार 6.95 किलोग्राम है। बाकि के फीचर्स इसमें Philips TAX5206 के समान है। दोनों ही स्पीकर्स में सिंगल चार्ज पर 14 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है।

 



Source link

  • Tags
  • philips
  • philips taa4216
  • philips taa4216 price in india
  • philips taa4216 specifications
  • philips tat2206
  • philips tat2206 price in india
  • philips tat2206 specifications
  • philips tat2236
  • philips tat2236 price in india
  • philips tat2236 specifications
  • philips tax3206 price in india
  • philips tax5206
  • philips tax5206 price in india
  • philips tax5206 specifications
  • philips tax5206 विनिर्देश
  • फिलिप्स टीएए4216
  • फिलिप्स टीएए4216 भारत में कीमत
  • फिलिप्स टीएए4216 स्पेसिफिकेशन
  • फिलिप्स टीएटी2206
  • फिलिप्स टीएटी2206 भारत में कीमत
  • फिलिप्स टीएटी2206 स्पेसिफिकेशन
  • फिलिप्स टीएटी2236
  • फिलिप्स टीएटी2236 भारत में कीमत
  • फिलिप्स टीएटी2236 स्पेसिफिकेशन
  • फिलिप्स टैक्स5206
  • फिलिप्स टैक्स5206 भारत में कीमत
  • भारत में कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular