Sunday, April 17, 2022
HomeखेलPBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार ने धवन को आउट करते ही रच...

PBKS vs SRH: भुवनेश्वर कुमार ने धवन को आउट करते ही रच दिया इतिहास, जहीर खान को छोड़ा पीछे


Image Source : IPLT20.COM
भुवनेश्वर कुमार 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 28वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भुवनेश्वर ने मैच के तीसरे ही ओवर में पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करने के साथ ही IPL में जहीर खान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 

दरअसल, भुवी IPL में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा 53 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जहीर खान को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की। IPL में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अब भुवनेश्वर 53 विकेट के साथ पहले नंबर पर जबकि जहीर खान 52 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस मामलें में तीसरे नंबर पर संदीप शर्मा का नंबर आता है जिन्होंने भी 52 विकेट पावरप्ले में झटके हैं।

IPL में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट

53 – भुवनेश्वर कुमार

52 – जहीर खान
52 – संदीप शर्मा
51 – उमेश यादव
44 – धवल कुलकर्णी
44 – इशांत शर्मा

बता दें, इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पंजाब के नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल है और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे है। मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है। हैदराबाद की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular