Friday, November 5, 2021
HomeगैजेटPaytm पर Bitcoin से पेमेंट, जानें कब!

Paytm पर Bitcoin से पेमेंट, जानें कब!


अगर भारत क्रिप्टो के क्षेत्र को आधिकारिक तौर पर वैध बनाने का फैसला करता है, तो पेटीएम भी इसको लेकर तैयारी कर रहा है। बिटकॉइन से भुगतान की सुविधा पेटीएम पर ऑनबोर्ड है। पेटीएम के चीफ फाइनैंशल ऑफ‍िसर मधुर देवड़ा ने ब्लूमबर्ग टीवी के साथ हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कंपनी के प्रो-क्रिप्टो अप्रोच के बारे में संकेत दिया है। भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी को रखने और ट्रेडिंग करने पर बैन नहीं है, लेकिन अभी तक इसे रेग्‍युलेट करने के लिए कोई नियम नहीं हैं। वित्त मंत्रालय इस क्षेत्र को मैनेज करने के लिए एक ड्राफ्ट पर काम कर रहा है।

मधुर देवड़ा की ओर से बताया गया है कि बिटकॉइन अभी भी भारत में रेग्‍युलेटरी ग्रे एरिया में है। पेटीएम फिलहाल बिटकॉइन में बिजनेस नहीं करता। अगर यह देश में पूरी तरह से लीगल हो गया, तो स्पष्ट रूप से ऐसी पेशकश हो सकती हैं, जिन्हें हम लॉन्च कर सकते हैं। 

फाइनैंस मिनिस्‍ट्री क्रिप्टो के क्षेत्र को स्‍ट्रक्‍चराइज करने के तरीकों पर काम कर रही है। इसके लिए एक नई कमि‍टी का गठन किया है, जो पता लगाएगी कि क्या क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग से होने वाली कमाई पर टैक्‍स लगाया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी 2021 के आखिर तक अपनी पहली आधिकारिक डिजिटल करेंसी को एक रेग्‍युलेटेड  “सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC)” के रूप में लॉन्च करने पर काम कर रहा है। भारत अभी एक आधिकारिक क्रिप्टोकरेंसी बिल की घोषणा का इंतजार कर रहा है, जिसे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।

हाल के महीनों में देश में क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में विस्तार देखा गया है। इस महीने की शुरुआत में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार- भारत, पाकिस्तान, यूक्रेन और वियतनाम में क्रिप्टोकरेंसी अपनाने की दर में 880 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। टेकस्टोरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग सात मिलियन भारतीयों ने क्रिप्टोकरेंसी में 1 बिलियन डॉलर (लगभग 7,380 करोड़ रुपये) से अधिक की सामूहिक राशि का निवेश किया है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • crypotcurrency
  • parliament
  • Paytm
  • rbi
  • आरबीआई
  • क्रिप्‍टोकरेंसी बिल
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • पेटीएम
  • बिटकॉइन
  • बिल
  • संसद
Previous articleBubble Gum VS Chocolate Food Challenge! Eating Sweets & Giant Bubble Gum Blowing Battle by RATATA
Next articleIND vs SCO T20 World Cup Live Score: स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत की नजरें होंगी बड़ी जीत पर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular