WhatsApp में आया पेमेंट्स बैकग्राउंड फीचर, बदल जाएगा यूपीआई फंड ट्रांसफर का अंदाज


नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने पेमेंट फीचर में नया अपडेट किया है.  अपनी पेमेंट सर्विस को मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप ने एक नया पेमेंट बैकग्राउंड (Payment Background) फीचर पेश किया है. वॉट्सऐप यूजर्स अब ऐप से अपने मित्रों को पैसे भेजते समय पेमेंट बैकग्राउंड ऐड कर पाएंगे. खास बात यह है कि यह फीचर सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए ही है.

फेसबुक के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप का पेमेंट बैकग्राउंड फीचर पेमेंट ऐप गूगल पे के पेमेंट्स बैकग्राउंड फीचर जैसा है. बता दें किगूगल पे के यूजर्स फंड ट्रांसफर करते समय अलग-अलग बैकग्राउंड शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आए इस खतरनाक मैसेज से रहें सावधान! खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

वॉट्सऐप पेमेंट के डायरेक्टर मनेश महात्मे ने इस फीचर के बारे में बात करते हुए कहा, ”वॉट्सऐप एक ऐसी सेफ जगह है, जहां पर लोग अपने दोस्तों और परिवार से बातें करते हैं, अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करते हैं. अब पेमेंट्स बैकग्राउंड के साथ हमारी कोशिश है कि वॉट्सऐप के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन को आकर्षक बनाना है.”

महात्मे ने कहा, ”हमारा मानना है कि पैसा ट्रांसफर करना और प्राप्त करना सिर्फ ट्रांजेक्शन से काफी ज्यादा है. हम नए फीचर्स के जरिए इस अनुभव को ज्यादा शानदार बनाने के लिए हमेशा तैयार हैं.”

नवंबर 2020 में मिली थी यूपीआई पेमेंट की अनुमति
वॉट्सऐप को नवंबर 2020 में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट की सुविधा के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई से मंजूरी मिली. हालांकि, वॉट्सऐप पे (Whatsapp Pay) के चरणबद्ध रोलआउट के लिए मंजूरी दी गई थी, जिसकी शुरुआत केवल 2 करोड़ यूजर्स के साथ हुई थी. एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, वॉट्सऐप पे के जरिए जुलाई 2021 में 45.33 करोड़ रुपये वैल्यू के 4.7 लाख यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए.

क्या है यूपीआई
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: