December 2021 Calendar, Paush Month Start Date in 2021 : हिंदू धर्म में पौष के महीने को विशेष माना गया है. पौष के महीने में सूर्य देव की पूजा की जाती है. जिस कारण पौष के महीने का धार्मिक महत्व बढ़ जाता है. पूस के महीने में ही ‘मकर संक्रांति’ का पर्व आता है. सूर्य देव जब मकर राशि में आते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. पंचांग के अनुसार पौष मास का आरंभ 20 दिसंबर 2021 से हो रहा है.
पूस के महीने में सूर्य पूजा का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष के महीने में सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. जिन लोगों की जन्म कुंडली में सूर्य अशुभ या कमजोर हैं उन्हें पौष मास में सूर्य भगवान की विशेष पूजा करनी चाहिए.
Vastu Shastra: बेड पर भोजन करने वालों के घर से चली जाती हैं मां लक्ष्मी, बढ़ता है खर्च और कर्ज
सूर्य उपासना
सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में मान सम्मान की प्राप्ति होती है. सूर्य जब कमजोर होते हैं तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सूर्य कमजोर होने से लोकप्रियता में कमी आने लगती हैं, बॉस से संबंध ठीक नहीं रहते हैं. आंख से जुड़ी परेशानी हो सकती है. पिता से भी संबंध कमजोर होते हैं. इतना ही नहीं जिन लोगों को प्रमोशन या उच्च पद मिलने में दिक्कत आती है उसके पीछे भी कहीं न कहीं कमजोर सूर्य का ही हाथ होता है.
सूर्य पूजा की विधि
पौष के महीने में सूर्य को जल देने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. नियमित सूर्य देव को जल देने से तेज में वृद्धि होती है. जल में यदि लाल चंदन मिलाकर अघ्र्य दिया जाए तो इसके फल भी अच्छे मिलते हैं.
सूर्य मंत्र
सूर्य देव को अर्ध्य देते समय ॐ आदित्याय नम: का जाप करना चाहिए. साथ अघ्र्य देते समय जल की धारा से सूर्य को देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Makar Sankranti 2022 Date: 2022 में कब है मकर संक्रांति का पर्व, जानें डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त