Tuesday, March 29, 2022
Homeलाइफस्टाइलParenting Tips: अपने बच्चे को बनाएं एक बेहतर इंसान, इन बातों का...

Parenting Tips: अपने बच्चे को बनाएं एक बेहतर इंसान, इन बातों का रखें खास ख्याल


Parenting Tips: पैरेंट्स हमेशा ही अपने बच्चों को काबिल और बेहतर इंसान (Good Human Being) बनाना चाहते हैं. इसके लिए वो हर जरूरी कोशिश करते हैं. बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाने के लिए उनकी बेहतर तरीके से परवरिश करना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में पैरेंट्स को कुछ अच्छे टिप्स अपनाने चाहिए. इन टिप्स को अपनाकर न सिर्फ पैरेंट्स अपने बच्चे की अच्छे से परवरिश कर सकते हैं बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान भी बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही अच्छे पैरेंटिंग टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आपका बच्चा एक बेहतर इंसान बन सकता है और एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे सकता है.

बच्चों को ढेर सारा प्यार करें
ये बात तो 100 प्रतिशत सच है कि हर पैरेंट्स को अपने बच्चों से बहुत प्यार होता है, लेकिन कई बार पैरेंट्स अपना प्यार सही तरीके से प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं. खासकर पिता कई बार अपने बच्चे के प्रति प्यार को दिल ही में छिपा लेते हैं. लेकिन जरूरी है कि आप अपने दिल की बात को शब्दों से, हाव-भाव से या किसी भी अन्य तरीके से जाहिर जरूर करें. बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने के लिए उन पर ढेर सारा प्यार लुटाना जरूरी है.

इसे भी पढ़ेंः Parenting Tips: अगर माता-पिता दोनों वर्किंग हैं तो कैसे करें अपने बेबी की देखभाल? जानें

बच्चों की सोच को पॉजिटिव बनाएं
जीवन में परेशानियां सबके आती हैं लेकिन उन बुरे हालातों से निपटने के लिए पॉजिटिव सोच रखना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में बच्चों को बचपन से ही पॉजिटिव होना सिखाएं. पैरेंटिंग में खुद भी सकारात्मक रहें और बच्चों को भी पॉजिटिव तरीके से सोचना और देखना सिखाएं. किसी भी परेशानी को लेकर रोने-कोसने के बजाय उसे पॉजिटिव तरीके से हल करना सिखाएं. ये सकारात्मकता आपकी संतान को जीवन की हर चुनौती से लड़ने की ताकत देगी.

खुद मिसाल बनें
बच्चे को किसी भी तरह की सीख देने से पहले कोशिश करें कि खुद उस तरह का आचरण करें. बच्चे अक्सर अपने पैरेंट्स को फॉलो करते हैं. अगर आपका आचरण बेहतर होगा तो बच्चों के लिए भी उसे अपनाना आसान रहेगा.

बच्चों से बात करें और उनको समझें
बच्चों को उनके पसंद के खिलौने लेकर देने से भी ज्यादा जरूरी है कि आप उनकी बातों, समस्याओं और भावनाओं को समझें. उन्हें समझने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उनसे बात करें. उनके हर विषय और ममाले पर उन्हें अपनी राय प्रकट करने का मौका दें. बच्चों को बेहतर इंसान बनाने के लिए उनकी भावनाओं को समझना जरूरी है.

सेहत का ध्यान रखना सिखाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपने हेल्थ का खुद ध्यान रखे तो उन्हें स्वास्थ्य के बारे में अच्छे से समझाएं. आप भी उनकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखें. साथ ही अपनी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखें. बेहतर होगा कि आप अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें. अगर आप अपनी सेहत का ख्याल खुद रखेंगे तो आप तो स्वस्थ रहेंगे ही, बल्कि आपके बच्चे में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी.

ये भी पढ़ें: बच्चों की चोरी करने की आदत है तो डांटे-मारें नहीं, इस तरह छुड़ाएं

बच्चे को मारे पीटे नहीं
भारतीय बच्चे की पिटाई करना या सजा देना काफी आम बात है. लेकिन, सजा देने के बजाय बच्चे को बातचीत के जरिए उसकी गलती का एहसास करा देना चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा न करे. बच्चों को ज्यादा मारने पीटने से उनकी मानसिकता पर इसका बुरा असर पड़ता है.

Tags: Lifestyle, Parenting, Parenting tips



Source link

  • Tags
  • child care
  • make your child a better person
  • Parenting Tips
  • parents
  • parents love
  • अपने बच्चे को बनाएं एक बेहतर इंसान
  • पैरेंटिंग टिप्स
  • पैरेंट्स
  • बच्चे की देखभाल
  • माता-पिता का प्यार
Previous articleआज शाम शनिवार को कर लें ये उपाय, बरसेगी शनि देव की कृपा, बना है पूजा का विशेष संयोग
Next articleशनि देव को हनुमान जी से उलझना पड़ा महंगा, ऐसे तोड़ा शनि देव का अहंकार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular