How to link your PAN with Aadhaar card
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर विजिट करें।
यहां वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें, अगर आपने पहले से नहीं किया है। उसके बाद अपना पैन कार्ड नम्बर (PAN card number) भरें, जो कि आपका यूजर आईडी भी होगा।
अब यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि के साथ लॉग-इन करें। अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है तो आपके पहले एक अकाउंट बनाना होगा।
लॉग-इन करने के बाद एक पॉप-अप विंडो आपको दिखाई देगी, इसमें आपसे पैन को आधार से लिंक करने के लिए पूछा जाएगा। अगर आपको कोई पॉप नहीं दिखाई देता है तो मेन्यु बार में Profile Settings पर जाकर Link Aadhaar पर क्लिक करें।
यहां पर नाम, जन्म तिथि और जेंडर आदि डीटेल्स आपके पैन के अनुसार पहले से ही दी गई होंगीं।
अब आपको आधार पर दी गई डीटेल्स को पैन डीटेल्स के साथ वैरीफाई करना होगा। यहां पर नोट कर लें, अगर इसमें कोई जानकारी मेल नहीं खाती है तो आपको किसी एक डॉक्यूमेंट में उसको ठीक करवाना होगा।
अगर दी गई डीटेल्स दोनों डॉक्यूमेंट्स में मेल खा जाती हैं तो अपना आधार नम्बर भरें और link now बटन पर क्लिक कर दें।
एक पॉप-अप मैसेज के माध्यम से आपको पता लग जाएगा कि आपका आधार सफलतापूर्वक पैन से लिंक हो गया है।
आप अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए www.utiitsl.com/ या www.egov-nsdl.co.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।