अगर एक नेशनल डिजिटल करंसी बनाने में सफलता मिलती है तो Palau की सरकार डिसेंट्रलाइज्ड पब्लिक ब्लॉकचेन XRP Ledger (XPRL) पर इसके इस्तेमाल का दायरा बढ़ाने की संभावना तलाशेगी। Palau में लगभग 340 द्वीप हैं और इसकी इकोनॉमी विदेश में रोजगार कर रहे इसके लोगों की ओर से से भेजी जाने वाली रकम या रेमिटेंस पर निर्भर करती है।
रेमिटेंस पर निर्भर करने वाले देशों को क्रिप्टो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल वाली ट्रांजैक्शंस से अधिक रकम मिलती है। क्रिप्टोकरंसीज किसी बैंक की ओर से रेगुलेट नहीं की जाती और इस वजह से विदेश से आने वाले फाइनेंशियल ट्रांसफर पर कोई सर्विस फीस नहीं लगती। सामान्य करंसीज के जरिए फाइनेंशियल ट्रांसफर करने पर इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म्स रेमिटेंस का कुछ प्रतिशत सर्विस फीस के तौर पर लेते हैं और रेमिटेंस प्राप्त करने वाले को कम रकम ट्रांसफर होती है।
पिछले महीने Tonga के एक सांसद ने भी यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया था कि Western Union से भेजे जाने वाली रकम का 50 प्रतिशत से अधिक फीस के तौर पर लिया जा रहा है। हालांकि, El Salvador ने Bitcoin को कानूनी दर्जा देकर इस समस्या का समाधान कर लिया है। El Salvador अब दुनिया की पहली “Bitcoin City” बनाने की तैयारी कर रहा है। इसकी शुरुआती फंडिंग Bitcoin बॉन्ड्स से की जाएगी। El Salvador के राष्ट्रपति Nayib Bukele ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी। वह अपने देश में इनवेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी से फायदा उठाना चाहते हैं।
Palau को उसकी नेशनल डिजिटल करंसी बनाने में मदद करने के लिए Ripple तैयार है। Ripple के वाइस प्रेसिडेंट, James Wallis ने कहा, “हमारे पास टेक्नोलॉजी और एक्सपीरिएंस के साथ Palau में एक वास्तविक आर्थिक और सामाजिक प्रभाव बनाने में मदद करने का एक अच्छा मौका है।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।