पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में मोहम्मद हफीज 6 गेंदों पर 11 रन बना कर आउट हुए। उनके डिसमिसल की काफी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। वे मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हुए। उनको आउट करने के लिए डेवॉन कॉनवे ने एक सुपरमैन कैच पकड़ा।
कॉनवे के कैच का ये वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आईसीसी ने फेसबुक पर ये वीडियो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “डेवॉन कॉनवे बने सुपरमैन। क्या आपने कैच ऑफ द टूर्नामेंट का कैच देखा?!?”
मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज हैरिस राउफ की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व के सुपर 12 चरण के मुकाबले में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन के स्कोर पर रोक दिया। राउफ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट चटकाए।
स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने भी राउफ का अच्छा साथ निभाया। न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।