Sunday, April 3, 2022
HomeखेलPAK vs AUS: बाबर आजम ने 3 दिन में दूसरा शतक लगाया,...

PAK vs AUS: बाबर आजम ने 3 दिन में दूसरा शतक लगाया, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीती


लाहौर. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है. टीम ने तीसरे वनडे में (PAK vs AUS) मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी मात दी. एक समय पाकिस्तान की टीम सीरीज में 0-1 से पीछे थी. इसके बाद अंतिम दोनों मैच जीतकर टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia) मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 210 रन बना सकी थी. जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लगातार दूसरे शतक के सहारे लक्ष्य को 37.5 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 73 गेंद का खेल बाकी था. इमाम उल हक (Imam ul Haq) 89 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने पहले 2 मैच में शतक लगाया था. यानी उन्होंने लगातार तीसरे मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan) टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी. टीम ने फखर जमां का विकेट 24 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. उन्होंने 12 गेंद पर 17 रन बनाए. 3 चौके जड़े. उनका विकेट तेज गेंदबाज नाथन एलिस को मिला. इसके बाद बाबर आजम और इमाल उल हक ने 190 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. बाबर ने 110 गेंद पर शतक पूरा किया. यह उनका वनडे क्रिकेट का 16वां शतक है. इससे पहले उन्होंने 31 मार्च को दूसरे वनडे में भी शतक जड़ा था.

इमाम ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

बाबर आजम 105 गेंद पर 115 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 12 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 91 कर रहा. वहीं इमाम उल हक 100 गेंद पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 6 चाैके और 1 छक्के लगाए. पहले 2 वनडे में उन्होंने 103 और 104 रन की पारी खेली थी. दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने 350 रन बनाकर मुकाबला जीता था. इससे पहले उसे टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार मिली थी. यानी टीम ने बदला ले लिया है.

IPL 2022: जोस बटलर शतक लगाने के बाद बने सुपरमैन, पकड़ा असंभव कैच, Video

IPL 2022: युजवेंद्र चहल का दुश्मन बना तिहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी, नहीं पूरी करने दी हैट्रिक

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहली गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड किया. कप्तान एरॉन फिंच भी खाता नहीं खोल सके. टीम ने 67 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. एलेक्स कैरी ने 56, कैमरून ग्रीन ने 34 और सीन एबॉट ने 49 रन बनाकर स्कोर को 200 रन के पहुंचाया. पूरी टीम 41.2 ओवर में 210 रन बनाकर सिमट गई. यानी अभी 52 गेंद का खेल बाकी था. हारिफ रऊफ और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट लिए. शाहीन को 2 विकेट मिला. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 मैच 5 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है.

Tags: Aaron Finch, Australia, Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs australia, Pcb



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular