Monday, March 7, 2022
HomeखेलPAK vs AUS : पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया मुंह तोड़...

PAK vs AUS : पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया मुंह तोड़ जवाब, जानिए मैच का हाल


Image Source : PTI
Steve Smith

Highlights

  • टेस्ट के चार दिन में दोनों टीमों की पहली पारी भी नहीं हो पाई पूरी
  • मार्नस लाबुशेन और स्टीम स्मिथ अपने अपने टेस्ट शतक लगाने से चूके
  • मंगलवार को मैच का आखिरी दिन, टेस्ट मैच ड्रॉ होने की पूरी संभावना

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट चार मार्च से शुरू हुआ था, टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन ही दिन में पारी और 222 रन से हरा दिया। इस दिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी रावलपिंडी में टेस्ट शुरू हुआ था, लेकिन इस मैच में दोनों टीमों की एक एक पारी भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। अब मैच को चार दिन पूरे हो गए हैं और मैच अब ड्रॉ की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने जिस तरह से पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा स्कोर टांगा और पारी घोषित कर दी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के स्कोर से कुछ ही रनों की दूरी पर है और उसके अभी तीन विकेट सुरक्षित हैं। मंगलवार को मैच का आखिरी दिन होगा। 

मार्नस लाबुशेन एक और टेस्ट शतक लगाने से चूके

मैच में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन शतक से चूक गए, लेकिन उनके और स्टीव स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन पहली पारी में सात विकेट पर 449 रन बना​ लिए हैं। इससे साफ है कि पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। चौथे दिन बारिश के कारण मैदान गीला होने से सुबह के सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मार्नस लाबुशेन के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी सपाट पिच का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ा, जबकि कैमरन ग्रीन ने भी 48 रन की उपयोगी पारी खेली। लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 108 जबकि स्मिथ और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने पर मिशेल स्टार्क 12 जबकि कप्तान पैट कमिंस चार रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 107 रन देकर चार विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब पाकिस्तान से सिर्फ 27 रन पीछे है। 

मंगलवार को मैच का आखिरी दिन होगा
मंगलवार को मैच का अंतिम दिन है और दोनों टीम की पहली पारी भी पूरी नहीं होने के कारण मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। रात को तेज बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण सुबह के सेशन में खेल नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दो विकेट पर 271 रन से आगे खेलने उतरी। लाबुशेन ने 69 जबकि स्टीव स्मिथ ने 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। लाबुशेन और स्मिथ ने टीम का स्कोर विकेट पर 311 रन तक पहुंचाया लेकिन पाकिस्तान ने नई गेंद से जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाकर वापसी की कोशिश की। लाबुशेन (90) आस्ट्रेलिया की पारी में शतक से चूकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जब उन्होंने नई गेंद से तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर स्लिप में कैच थमाया। उन्होंने 158 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। 

उस्माना ख्वाजा भी शतक लगाने में नहीं हो पाए सफल
सलामी बल्लेबाज उस्माना ख्वाजा भी उस देश के खिलाफ 97 रन बनाकर शतक से चूक गए थे जहां उनका जन्म हुआ था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (68) के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े थे। ट्रेविस हेड (08) सपाट पिच का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने नोमान की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। स्मिथ और ग्रीन ने हालांकि इसके बाद चाय तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। स्मिथ ने छह चौकों की मदद से 112 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ और ग्रीन ने टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया। नोमान ने ग्रीन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ इसके बाद नोमान का चौथा शिकार बने जिन्होंने रिजवान को कैच थमाया। उन्होंने 196 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। नसीम शाह ने एलेक्स कैरी (19) को आउट करके आस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। आस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पाकिस्तान में पहला टेस्ट खेल रही है।

(Bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • babar azam
  • Cricket Hindi News
  • marnus labuschagne
  • mitchell starc
  • Pakistan vs Australia
  • Pakistan Vs Australia 1st Test
  • Pakistan Vs Australia 1st Test Draw
  • pakistan vs australia test series
  • Pakistan Vs Australia Test Updates
  • pat cummins
  • Steve Smith
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • पैट कमिंस
  • बाबर आजम
  • मार्नस लाबुशेन
  • मिचेल स्टार्क
  • स्टीव स्मिथ
RELATED ARTICLES

IPL 2022 : आईपीएल 2011 और 2022 में गजब का संयोग, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

शेन वॉर्न पर बयान देकर घिरे गावस्कर, कहा- नहीं थे दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Astrology, Zodiac Sign : इस बुरी आदत पर के कारण सफल होने से चूक जाते हैं इस राशि के लोग

जासूसी पहेलियाँ ( Part 3 ) | Theft mystery riddle in Hindi | Jasusi Paheliyan | Paheliyan