Sunday, March 27, 2022
HomeखेलPAK vs AUS : पहले दिन का खेल खत्म, जानिए क्या रहा...

PAK vs AUS : पहले दिन का खेल खत्म, जानिए क्या रहा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर


Image Source : PTI
Usman Khawaja

Highlights

  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच हुआ शुरू
  • पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच विकेट पर बना लिए 232 रन
  • दो मैच होने के बाद भी अभी तक सीरीज चल रही है बराबरी पर

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट आज से शुरू हो गया है। दो मैच होने के बाद भी सीरीज अभी बराबरी पर है, क्योंकि दोनों टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए थे। इस बीच तीसरे टेस्ट में रिजल्ट की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए हैं। 

उस्मान ख्वाजा शतक से चूके

खराब क्षेत्ररक्षण से उबरते हुए पाकिस्तान ने आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 232 रन पर रोक दिया। इतना ही नहीं उस्मान ख्वाजा एक बार फिर अपने शतक से चूक गए। कराची में ड्रॉ रहे टेस्ट की टीम में एकमात्र बदलाव के रूप में शामिल किए गए तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी सेशन में 36 रन देकर दो विकेट लिए। पहले दिन खराब रोशनी के कारण दो ओवर बाकी रहते जब खेल रोका गया, उस वक्त तक कैमरन ग्रीन 20 और एलेक्स कैरी आठ रन बनाकर खेल रहे थे। 

नसीम शाह और शहीद अफरीदी की अच्छी गेंदबाजी
कराची में 160 और 44 नाबाद और पहले टेस्ट में 97 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा 91 के स्कोर पर आउट हुए, जब बाबर आजम ने स्लिप में एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका। उस्मान ख्वाजा ने करीब साढ़े पांच घंटे बल्लेबाजी करके 219 गेंदों का सामना किया। उनकी पारी का अंत स्पिनर साजिद खान ने किया। वहीं नसीम ने स्टीव स्मिथ को 59 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ट्रेविस हेड को भी 26 रन पर पवेलियन भेज दिया। स्टीव स्मिथ ने 169 गेंद की अपनी पारी में छह चौके जड़े। हेड को सात के स्कोर पर जीवनदान मिला था, जब साजिद उनका रिटर्न कैच नहीं लपक सके थे, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए। 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शाहीदन शाह अफरीदी ने तीसरे ओवर में पहले डेविड वार्नर को सात रन पर आउट किया और फिर मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा दिया, वे खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट तीसरे ओवर में आठ रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद स्मिथ और ख्वाजा ने पारी को संभाला। उस्मान ख्वाजा ने रावलपिंडी और कराची में ड्रॉ रहे दो मैचों में 97, 160 और नाबाद 44 रन बनाए थे। यहां भी धीमी और कम उछाल वाली पिच पर वह पहले दो सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़े। पाकिस्तान ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के मौके गंवाए। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए थे। कप्तान बाबर आजम ने स्लिप में ख्वाजा का कैच छोड़ा जबकि बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने अपनी ही गेंद पर स्मिथ का कैच टपकाया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद पहला टेस्ट हो रहा है।

(Bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • babar azam
  • Cricket Hindi News
  • david warner
  • marnus labuschagne
  • Naseem Shah
  • Pakistan vs Australia
  • Pakistan Vs Australia 3rd Test
  • Pakistan Vs Australia Lahore Test Gaddafi Stadium
  • Shahi Shah Afridi
  • Usman Khawaja
  • उस्मान ख्वाजा
  • डेविड वार्नर
  • नसीम शाह
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • बाबर आजम
  • मार्नस लाबुशेन
  • शाही शाह अफरीदी
Previous articleद प्रोटोकॉल: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से चर्चा में है ये फिल्म, जानिए कब होगी रिलीज
Next articleसना खान को खुश करने के लिए शौहर ने बुर्ज खलीफा में पिलाई 24 कैरेट सोने वाली चाय, एक कप की कीमत उड़ा देगी होश
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Exotica (1994) Mystery Hollywood Movie Explained in Hindi

KGF Chapter 2 के ट्रेलर लॉन्च में बॉलीवुड सितारों का दबदबा, जानिए कौन-कौन होगा शामिल