नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 राउंड में जीत की हैट्रिक पूरी (PAK vs AFG T20 World Cup 2021) की. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे आसिफ अली (Asif Ali 4 Sixes). आसिफ ने पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में 4 छक्के उड़ाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा लिया. अपनी आतिशी पारी के लिए आसिफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आखिरी 12 गेंद में जीत के लिए 24 रन की दरकार थी. आसिफ अली और शादाब खान नए-नए क्रीज पर आए थे. अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे ऐसा लग रहा था कि मैच फंस जाएगा. नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) के 18वें ओवर की आखिरी गेंद को शादाब खान (Shadab Khan) ने मिडविकेट की तरफ खेला. एक रन आसानी से लिया जा सकता था. लेकिन आसिफ ने रन लेने से इनकार कर दिया. इस पर उनकी आलोचना भी हुई. क्योंकि पाकिस्तान के 5 विकेट बाकी थे. ऐसी सूरत में भी आसिफ अली का रन लेना ना तो फैंस और ना ही कमेंटेटर्स को हजम हुआ. लेकिन आसिफ के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था, जिसका खुलासा उन्होंने मैच खत्म होने के बाद किया.
यकीन था कि 25 रन भी बना लूंगा: आसिफ अली
आसिफ ने बताया कि दूसरे छोर पर बाउंड्री छोटी थी. मैंने शादाब से कहा कि नवीन उल हक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो मैं दूसरे छोर से आने वाले गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करूंगा. मुझे पता था कि किस गेंदबाज के ओवर बाकी हैं और कहां फील्डर्स लगाए गए हैं. मुझे पक्का विश्वास था कि मैं जरूरत पड़ने पर 25 रन भी बना लूंगा. मैंने परिस्थिति को भांपते हुए ही यह प्लान बनाया था. अल्लाह का शुक्र है कि यह कामयाब हो गया.
आसिफ ने 357 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
पाकिस्तान की पारी का 19वां ओवर करीम जनत फेंकने आए और पहली ही गेंद पर आसिफ ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ अपने इरादे जता दिए. इसके बाद तो उन्होंने इस ओवर की तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद का भी यही हाल किया और पाकिस्तान को झोली में जीत डाल दी. आसिफ ने 357 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंद में 4 छक्के उड़ाते हुए 25 रन बनाए.
AFG vs PAK: बाबर आजम बोले- आसिफ अली टीम के ‘फिनिशर’, हमें उन पर पूरा भरोसा था
आसिफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी मैच जिताने वाली पारी खेली थी. तब उन्होंने शोएब मलिक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 23 गेंद में 48 रन जोड़ते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई दी. उस मैच में भी आसिफ ने 12 गेंद में 27 रन ठोके थे. उस पारी में उनके बल्ले से 3 छक्के निकले थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.