Friday, November 12, 2021
HomeखेलPAK v AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने छोड़ दी थी फाइनल...

PAK v AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने छोड़ दी थी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद


Image Source : GETTY
PAK v AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने छोड़ दी थी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद 

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की प्रशंसा करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि इन दोनों ने ‘अद्भुत पारियां’ खेली क्योंकि शुरू में विकेट गंवाने के बाद एक समय उन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी। पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था। ऐसे में वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये और स्टोइनिस (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की।

फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘‘एक समय मुझे लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा। वेड ने जिस तरह से धैर्य बनाये रखा वह शानदार था। स्टोइनिस के साथ उनकी साझेदारी अद्भुत थी। यह महत्वपूर्ण साबित हुई। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां सभी खिलाड़ी जीत में योगदान दें।’’ फिंच ने हालांकि कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ आसान रन दिये और कैच भी छोड़े, हालांकि वे मुश्किल कैच थे।’’ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि उनका क्षेत्ररक्षण स्तरीय रहा और महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ना टीम को महंगा पड़ा। वेड को हसन अली ने जीवनदान दिया था जिसके बाद उन्होंने तीन छक्के जमाये। बाबर ने कहा, ‘‘सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था। हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी। अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था।’’

मैन ऑफ द मैच वेड ने कहा, ‘‘दूसरे छोर पर स्टोइनिस ने दबाव हटाया। शाहीन मेरी उम्मीद से अधिक तेजी से गेंदबाजी कर रहा था। मुझे खुशी है कि मैं आखिर में टीम को लक्ष्य तक ले गया। मैं कुछ समय के लिये टीम से बाहर था और खुश हूं कि मुझे फिर से मौका मिला।’’ 





Source link

  • Tags
  • aaron finch
  • Australia
  • Cricket Hindi News
  • Marcus Stoinis
  • Matthew Wade
  • Pakistan vs Australia
  • t20 world cup final
RELATED ARTICLES

2022 राष्ट्रमंडल खेलों का विमेंस T20 शेड्यूल आया सामने, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा उद्घाटन मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

I Spent 100 Days in Winter❄️ Zombie Apocalypse in Minecraft Hardcore (Hindi)

न्यूयॉर्क को Miami Coin की तरह जल्द मिलेगा अपना खुद का NYCCoin