क्या है XE वेरिएंट WHO ने माना है कि एक्सई वेरिएंट कोरोना के दो अलग-अलग वेरिएंट के जुड़ने से तैयार हुआ है। यह वायरस Omicron BA.1 और BA.2 के जुड़ने से बना है। कोई कॉम्बिनेशन तब तैयार होता है, जब कोई व्यक्ति एक से अधिक वेरिएंट से इन्फेक्टेड हो चुका होता है। कितना खतरनाक है एक्सई वेरिएंट ? ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी NHS के मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुसान हॉपकिंस ने बताया था कि कोरोना के अन्य वेरिएंट के साथ जुड़कर बन रहे इस तरह के वेरिएंट बहुत ज्यादा घातक नहीं होते हैं और जल्दी मर जाते हैं। चूंकि इसके मामले भी अभी बहुत कम हैं इसलिए ऐसे में यह माना जा सकता है कि यह कम घातक है। WHO ने बताया है कि XE variant अत्यधिक ट्रांसमिसिबल है। यह मूल ओमीक्रोन की तुलना में 10 गुना ज्यादा तेजी से फैल सकता है। कुछ देशों में इसके कुछ मामले पाए गए हैं, ऐसे में भारत में इसका मामला मिलना चिंता का विषय हो सकता है। XE variant के लक्षण...