Wednesday, February 16, 2022
HomeसेहतOvernight Pimples Remover: पिंपल्स पर लगाएं ये चीज, रातभर में गायब हो...

Overnight Pimples Remover: पिंपल्स पर लगाएं ये चीज, रातभर में गायब हो जाएंगे मुंहासे


Skin Care: स्किन केयर की सबसे बड़ी त्रासदी ये है कि आपको जब भी किसी जरूरी फंक्शन या मौके पर जाना हो, तो चेहरे पर पिंपल निकल आता है. लेकिन, पिंपल हटाने के कुछ घरेलू उपाय (How to remove pimples) ऐसे हैं, जो रातभर में आपके चेहरे से मुंहासा गायब कर देंगे. इस ओवरनाइट पिंपल रेमेडी (Overnight Pimple Remedy) को आप वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर जाने से पहले भी आजमा सकते हैं. जिससे आपको बेदाग और स्मूथ स्किन मिल सकेगी.

Overnight Pimples Removal: रातभर में कैसे करें पिंपल्स का इलाज
अगर किसी पार्टी या स्पेशल मौके से ठीक पहले आपके चेहरे पर मुंहासे (Face Pimples) निकल आए हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से आप रातभर में पिंपल्स का इलाज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Removal at Home: इस तरीके से घर पर हटाएं प्राइवेट पार्ट के हेयर, कालापन भी हो जाएगा दूर

1. एस्पिरिन गोली का पाउडर
दर्द, सूजन आदि को कम करने के लिए एस्पिरिन की गोली खाई जाती है. लेकिन, आप पिंपल्स का इलाज करने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको पिंपल्स हटाने की दवा के रूप में एस्पिरिन गोली को पीसकर पाउडर बनाना है. फिर इसमें 1 चम्मच गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और फेसवॉश करके मुंहासों पर लगाएं. करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और मॉश्चराइजर लगा लें. ऐसा दिन में 1 या 2 बार करें.

2. बर्फ से मुंहासों का इलाज
बर्फ भी पिंपल की सूजन को कम करने में मदद करता है और मुंहासों का दिखना काफी कम हो जाता है. आपको सिर्फ बर्फ के एक टुकड़े को मुलायम व पतले कपड़े में डालकर मुंहासों पर लगाएं. ध्यान रखें कि स्किन पर 20 सेकेंड से ज्यादा बर्फ को नहीं रखना है और ना ही बर्फ बिना कपड़े पिंपल्स पर लगानी है. ऐसा दिन में दो बार करें.

ये भी पढ़ें: Hippocratic Oath: बदल जाएगी Indian Doctors की सदियों पुरानी परंपरा? अब लिया करेंगे Charak Shapath

3. एलोवेरा से पिंपल्स ट्रीटमेंट
मुंहासों का इलाज करने के लिए एलोवेरा सबसे किफायती और फायदेमंद स्किन केयर रेमेडी (Skin Care Remedy) है. यह ना सिर्फ पिंपल्स का इलाज करता है, बल्कि स्किन को रिपेयर भी करता है. आपको सिर्फ एलोवेरा जेल को रातभर के लिए मुंहासों पर लगाकर छोड़ना है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • how to remove pimples
  • how to treat pimples
  • pimples remedy overnight
  • pimples treatment
  • remove pimples overnight
  • पिंपल्स ट्रीटमेंट
  • मुंहासे हटाने का तरीका
  • मुंहासों का इलाज कैसे करें
  • रातभर में मुंहासों का इलाज
RELATED ARTICLES

Health Tips: अंडे के साथ कभी न करें इन चीजों की सेवन, वरना सेहत को झेलनी पड़ सकती है कई समस्याएं | things you...

Health Tips: अंडे के साथ कभी न करें इन चीजों की सेवन, वरना सेहत को झेलनी पड़ सकती है कई समस्याएं | things you...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Taured से आया 'समय यात्री'| Taured Mystery in hindi| Time Travel #shorts #ytshorts

Horror Series | CID | Mystery Of A Lifeless Man "A Ghost"!

उम्मीद से ज्यादा डरावना है ये समुन्द्र | The Ocean Is Way Scarier Than You Think