Monday, January 3, 2022
HomeगैजेटOppo, Xiaomi पर भारत में टैक्स चोरी का आरोप, 1,000 करोड़ रुपये...

Oppo, Xiaomi पर भारत में टैक्स चोरी का आरोप, 1,000 करोड़ रुपये का लग सकता है जुर्माना


भारतीय आयकर विभाग (Income Tax Department) कथित तौर पर चीनी टेक्नोलॉजी दिग्गज व स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी Xiaomi और Oppo पर कानून का उल्लंघन करने के लिए 1,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा सकता है। बता दें, 21 दिसंबर को दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल समेत कुल 11 राज्यों में आयकर विभाग ने इन कंपनियों के ऑफिस पर छापेमारी की थी। अब, विभाग ने एक बयान के जरिए जानकारी दी है कि हालिया छापेमारी में पता चला है कि इन दोनों बड़ी कंपनियों ने विदेशों में स्थित अपने ग्रुप कंपनियों ‘को और उनकी ओर से’ किए लेनदेन को रॉयल्टी की प्रकृति में दिखाया है, जो कुल 5,500 करोड़ रुपए से अधिक होते हैं। 

ET की रिपोर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि “इन कंपनियों [शाओमी, ओप्पो] ने संबद्ध उद्यमों के साथ लेनदेन के लिए आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्धारित नियामक आदेश का अनुपालन नहीं किया था। इस तरह की चूक उन्हें आयकर अधिनियम 1961 (A) के तहत दंडात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी बनाती है। जिसमें 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की सीमा में हो सकती है।”

रिपोर्ट कहती है कि दोनों कंपनियों में से एक ने संबंधित उद्यमों की ओर से पेमेंट करके अपने खर्चों को बढ़ा दिया, जिससे कंपनी के टैक्सेबल प्रॉफिट (लाभ) में कमी आई। इसमें 1,400 करोड़ रुपये से अधिक अमाउंट हो सकता है।

इसके अलावा, विभाग दोनों कंपनियों से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी उधारी को लेकर भी पूछताछ कर रहा है। इन दोनों कंपनियों में से एक ने भारत में स्थित किसी अन्य यूनिट की सर्विस का इस्तेमाल किया, लेकिन सोर्स पर टैक्स कटौती के प्रावधानों का पालन नहीं किया, जो उन्हें टैक्स (TDS) में 300 करोड़ रुपये ($40 मिलियन) के लिए उत्तरदायी बनाता है।

फिलहाल पूरा मामला जांच के अधीन है और अभी तक किसी तरह का अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन आयकर विभाग का यह बयान कहीं न कहीं इशारा देता है कि Xiaomi और Oppo भविष्य में कानूनी कार्रवाई या दंड का सामना कर सकती हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular