Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G के इंडिया में अनुमानित दाम
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G की इंडिया में कीमत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि Oppo Reno 7 5G की इंडिया में कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,990 रुपये होगी। वहीं, Reno 7 Pro 5G के दाम 12GB + 256GB मॉडल के लिए 39,990 रुपये होंगे। इससे पहले दावा किया गया था कि Reno 7 5G के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 31,490 रुपये होगी।
Oppo Reno 7 5G इंडिया वैरिएंट के अनुमानति स्पेसिफिकेशंस
सुधांशु अंभोरे ने Reno 7 5G इंडिया वैरिएंट के कथित स्पेसिफिकेशंस को भी ट्वीट किया है। इनमें 8GB रैम के साथ मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर का सपोर्ट शामिल है। वर्चुअल रैम फीचर भी है, जो 5GB तक एक्सपेंशन देता है। इस फोन के चीनी वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है। बात करें कैमरों की तो, इंडियन वैरिएंट में 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64B प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलने की बात कही जा रही है। इस तरह यह एक ट्रिपल रियर कैमरा डिवाइस होगी।
[Exclusive] OPPO Reno7 Indian & Global version press renders, specs & pricing!
This phone is entirely different phone from its Reno7 & Reno7 SE Chinese variant.-Dimensity 900
-64MP OmniVision OV64B + 8MP Ultra Wide + 2MP Macro
-32MP Sony IMX615
-4500mAh, 65W SuperVOOC
(1/2) pic.twitter.com/3JtLY3X4cM— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) January 29, 2022
कहा जा रहा है कि फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा होगा। यह भी चीनी वैरिएंट से अलग है, जिसमें Sony IMX709 सेंसर दिया गया है।
बताया जाता है कि ओपो ने Reno 7 5G के इंडिया वैरिएंट में 65W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी है। फोन में एक USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिल सकता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में दिया गया है। फोन की थिकनेस 7.81mm और वजन 173 ग्राम है। इसके चीनी वैरिएंट की थिकनेस 7.59 mm और वजन 185 ग्राम था। Reno 7 सीरीज की सटीक डिटेल्स के बारे में ऑफिशियली अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। तब तक इस जानकारी को अनुमानित ही समझा जाना चाहिए।