नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सार्वजनिक कर दी है. दरअसल, कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के लिए ओप्पो इनो डे के दूसरे दिन 15 दिसंबर 2021 को एक कार्यक्रम के लिए इनवाइट भेजा है. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम ओप्पो फाइंड-एन (Oppo Find N) रखा गया है. ओप्पो के सीपीओ व वनप्लस के को-फाउंडर पीट लाउ ने फोल्डेबल फोन के फोल्ड होने की स्थिति में एक रेंडर भी शेयर किया है.
कौन-कौन सी कंपनियां ला चुकी हैं फोल्डेबल फोन?
अब तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में केवल सैमसंग (Samsung) और मोटोरोला (Motorola) ही फोल्डेबल सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. ओप्पो ने दावा किया है कि उसने फोल्डेबल स्मार्टफोन (Oppo Foldable Smartphone) को बनाने से पहले चार साल तक शोध व विकास कार्य किया है. लाउ का दावा है कि ओप्पो के इस डिवाइस में मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिस्प्ले में क्रीज और डिवाइस की स्टेबिलिटी जैसी कमियों को दूर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जरूरी सूचना! कल बंद रहेंगी SBI की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई जैसी सुविधाएं
ओप्पो ने फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने में क्यों की देरी?
ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन को आने में लगी देरी पर पीट लाउ ने कहा कि अप्रैल 2018 की शुरुआत में फाइंड एन प्रोटोटाइप की फर्स्ट जेनरेशन इंटर्नली आई थी. हालांकि, कुछ दूसरे ब्रांड पहले ही बाजार में फोल्डेबल डिवाइस पेश कर चुके हैं. यूज, स्टेबिलिटी और यूजर्स का अनुभव फोल्डेबल डिवाइस को ज्यादातर लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरत बनने से रोकता है. इसलिए जब मैं ओप्पो में लौटा तो इस प्रमुख परियोजना को संभालने और इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए उत्साहित था.
ये भी पढ़ें – Elon Musk ने जताई जॉब छोड़ने की इच्छा, जानें दुनिया के सबसे अमीर शख्स की फ्यूचर प्लानिंग
क्या होंगे Find N. के संभावित फीचर्स?
Oppo फोल्डेबल डिवाइस को हाल में चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (MIIT) से सर्टिफिकेट मिला है. इस सर्टिफिकेशन से डिवाइस के कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस का पता चला है. आइए जानते हैं कि इसमें ग्राहकों को कौन-सी खूबियां मिल सकती हैं…
– Oppo Find N में ग्राहकों को 1.80Ghz की बेस क्लॉक स्पीड के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा.
– स्मार्टफोन के कम से कम एक वेरिएंट में 12GB रैम उपलब्ध कराई जाएगी.
– यह Android 12 आधारित ColorOS के साथ लॉन्च हो सकता है.
– ओप्पो 12MP के प्राइमरी लेंस का उपयोग करेगा और फ्रंट कैमरा में 8MP सेंसर हो सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: 5G Smartphone, Oppo, Smartphone, Smartphone sale, Tech News in hindi