स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G लॉन्च कर दिए है. ओप्पो एफ21 प्रो 4जी स्मार्टफोन है वहीं ओप्पो एफ21 प्रो 5जी एक 5जी स्मार्टफोन है.
Oppo F21 Pro specifications
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें फोन में 8 जीबी की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 128 जीबी की है. वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है वहीं दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. वहीं यह 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Oppo F21 Pro 5G specifications
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें फोन में 8 जीबी की रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी 128 जीबी की है. वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है वहीं दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. वहीं यह 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Oppo F21 Pro की कीमत 22999 रुपये है. वहीं Oppo F21 Pro 5G की कीमत 26999 रुपये है. इन स्मार्टफोन्स को SBI के क्रेडिट कार्ड से अमेजन से खरीदने पर 2300 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 3000 रुपये तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा 6 महीने तक वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर है.
यह भी पढ़ें: बिना मोबाइल के कंप्यूटर पर कैसे चलाएं व्हाट्सऐप, ये रहा पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें: Vivo X Note क्वाड कैमरा के अलावा इन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, रियर में मिलेगा लेदर टेक्सचर