Sunday, February 20, 2022
HomeगैजेटOppo का 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानिए इसे खरीदना क्यों है...

Oppo का 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानिए इसे खरीदना क्यों है एक अच्छी डील?


नई दिल्ली: Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है. आप इसे ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. ओप्पो के इस फोन की खरीद पर कंपनी कुछ शानदार ऑफर्स भी दे रही है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर आप 10 परसेंट का कैशबैक और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं.

ओप्पो की रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किए थे. कंपनी ने रेनो 7 सीरीज के तहत OPPO Reno7 5G और OPPO Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे.

ओप्पो रेनो 7 5जी में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (full-HD+ AMOLED display) दिया हुआ है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट है. ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC (MediaTek Dimensity) द्वारा ऑपरेट होता है.

यह भी पढ़ें- आ रहा है vivo V23e स्मार्टफोन, इन दिन होना लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स 709 सेंसर (Sony IMX709 sensor) दिया हुआ है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि Sony IMX 709 Ultra सेंसर मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने दुनिया का पहला सेंसर है. यह स्मार्टफोन नोटिफिकेशन लाइट ओर्बिट ब्रीथिंग लाइट (Orbit Breathing Light) के साथ आएगा. मैसेज आने पर यह लाइट यूजर्स को अलर्ट करेगी.

Oppo Reno 7 5G की खरीद पर शानदार ऑफर
8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये है. यह फोन एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन को Starry Black और Startrails Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें- 28 फरवरी को लॉन्च होंगे Realme GT2 Series के स्मार्टफोन, क्या हो सकता है इनमें खास

इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जा रही है. फ्लिपकार्ट ने इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ बिक्री के लिए पेश किया है. 4,834 रुपये की आसान ईएमआई पर ओप्पो के इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है. एक्सिस बैंक (Axis Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक कार्ड (Standard Chartered Bank) से फोन को खरीदे जाने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

ओप्पो की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं
OPPO Reno7 5G स्मार्टफोन को ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है. यहां भी आप एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और यस बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट ले सकते हैं. इस फोन को बजाज फिनसर्व द्वारा 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. Oppo Reno 7 5G की खरीद के साथ एक 30W पावरबैंक मुफ्त मिल रहा है.

Flipkart इस सेल में Oppo Enco M32 इयरफ़ोन की भी बिक्री कर रहा है. 1,799 रुपये की कीमत वाले इस इयरफोन को 400 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपये पर खरीदा जा सकता है.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oppo, Smartphone



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular