Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली, 26 फरवरी: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। सरकारी नौकरी के इच्छुक छात्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में मैनेजर से लेकर फायरमैन तक के पदों पर वैकेंसी है। ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन करना होगा।
इन पदों पर है वैकेंसी
ओएनजीसी में सीनियर लेवल में जनरल मैनेजर (एचएसई एंड फायर) और जनरल मैनेजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में एक-एक पद पर वैकेंसी है। वहीं एक्जीक्यूटिव लेवल में मटेरियल मैनेजमेंट के 6 पद, इलेक्ट्रिकल के 3 पद, ऑफसाइड, इंस्ट्रूमेंटेशन, फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स के 2 पद हैं। इसके बाद क्रैकर, मैकेनिकल, पॉलीमर, फायर और एसएपी का एक पद है।
जरूरी योग्यता
मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवार के पास पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को साल का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है।
सैलरी
मैनेजर के पद पर चुने जाने वाले उम्मीदवार को 2 लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक प्रति महीने सैलरी मिलेगी। वहीं एग्जीक्यूटिव के पदों पर जो लोग चुने जाएंगे, उनको 50 हजार रुपए से दो लाख रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सरकारी नौकरी का मौका, कांस्टेबल के 583 पदों पर निकली है वैकेंसी
English summary
vacany in ongc many posts fireman manager good salary
Story first published: Saturday, February 26, 2022, 16:49 [IST]