OnePlus Watch: टेक कंपनी OnePlus ने अपनी OnePlus Watch का नया Harry Potter एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस वॉच में 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह रोज गोल्ड फिनिश में मिलती है. इस वॉच में 46mm का सर्कुलर डायल दिया गया है. 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. स्मार्टवॉच यह वॉच 5ATM रेटेड है और यह काफी हद तक डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट है.
कीमत और ऑफर्स
Harry Potter एडिशन स्मार्टवॉच की कीमत 16,999 रुपये है. इसकी सेल 21 अक्टूबर से शुरू होगी. यूजर इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे. वहीं अगर आप इसका पेमेंट आईसीआईसीआई या फिर कोटक बैंक के कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको एक हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा.
स्पेसिफिकेशंस
इस वॉच में 402mAh की बैटरी लगी है, जो वॉर्प चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 14 दिन तक चल सकती है. हेल्थ और फिटनेस के लिए वॉच में हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग सेंसर दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकर के साथ 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड मिलते हैं. कंपनी इसमें कस्टमाइज्ड आइकन, ऐनिमेशन, फॉन्ट्स और मेन्यू स्क्रीन दे रही है.
मिलेगी हैरी पॉटर थीम
कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. कंपनी ने स्मार्टवॉच को स्पेशल टच देने के लिए पावर बटन में आइकॉनिक लाइटनिंग बोल्ट स्कार दिया है. इसके साथ ही वॉच की ब्राउन वीगन लेदर स्ट्रैप में Hogwarts क्रेस्ट भी बना हुआ है. वॉच में आपको हैरी पॉटर थीम के यूजर इंटरफेस देखने को मिलेंगे.
इनसे है मुकाबला
OnePlus Watch Harry Potter Edition का मुकाबला सैमसंग स्मार्टवॉच, नोइस स्मार्टवॉच, बोल्ट स्मार्टवॉच, ओप्पो स्मार्टवॉच, रियलमी स्मार्टवॉच और शाओमी स्मार्टवॉच से होगा. वैसे OnePlus Watch अपनी शानदार क्वालिटी के लिए जानी जाती है.
ये भी पढ़ें
Smartwatch: सिर्फ 1899 रुपये में लॉन्च हुई यह खास स्मार्टवॉच, ऐसे रखेगी आपकी सेहत का ख्याल